Delhi: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार के कार्यकाल पर दिल्ली (Delhi) की भाजपा सरकार (BJP Government) श्वेत पत्र (White Paper) जारी करेगी। पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुए कार्यों की जांच कर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
इस रिपोर्ट में यह जानकारी एकत्रित की जाएगी कि उस दौरान जो घोषणाएं की गई, जो योजनाएं शुरू की गई उनमें से कितनी पूरी हुई? कितनी केवल घोषणाएं ही रह गई ? कितनी योजनाओं का जनता को लाभ मिल सका। इस दौरान जनता को सुविधाएं देने के नाम पर किस-किस ने क्या घोटाले किए?
यह भी पढ़ें- Chhattisgarh: दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सरहद पर नक्सलियों के साथ मुठभेड़, अब तक तीन नक्सलियों के शव बरामद
कैग रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का खुलासा
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कैग की रिपोर्ट में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के शासन काल के दौरान सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के मामलों का कच्चा चिट्ठा है। जैसा कि हम जानते हैं श्वेत पत्र किसी विषय का अच्छी तरह से किया गया शोध सारांश होता है।
यह भी पढ़ें- Delhi Budget: सीएम रेखा गुप्ता ने महिला समृद्धि योजना के लिए ‘इतने’ करोड़ के बजट का किया ऐलान, यहां जानें
किराए के भवनों में चल रहे हैं 164 मोहल्ला क्लीनिक
दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विधायकों के द्वारा पूछे गए सवालों में यह तथ्य सामने आया है कि मोहल्ला क्लीनिक डॉक्टर व कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे हैं। 24 मोहल्ला क्लीनिक में डॉक्टर नहीं है तो 164 मोहल्ला क्लीनिक किराए के भवनों में चल रहे हैं।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community