राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर लगातार तीसरे दिन यानी 20 जनवरी को भी भारतीय कुश्ती संघ और उसके अध्यक्ष के खिलाफ देश के स्टार कुश्ती खिलाड़ियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इन पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ आईओए प्रमुख पीटी उषा को पत्र लिखकर गंभीर शिकायत दर्ज कराई है।
पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को शिकायती पत्र लिखा है। आईओए अध्यक्ष उषा को लिखे पत्र में स्टार पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न और वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाया है।
पूरे देश से मिल रहा है समर्थन
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके इन कुश्ती खिलाड़ियों को देशभर से समर्थन मिल रहा है। अब राजनीतिक दल भी खिलाड़ियों के समर्थन में सामने आ गए हैं। 20 जनवरी की सुबह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करने वाले बॉक्सर और कांग्रेस नेता विजेंद्र सिंह जंतर-मंतर पर कुश्ती खिलाड़ियों को अपना समर्थन देने पहुंचे। उधर बृजभूषण सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया है।
तीन दिनों से प्रदर्शन जारी
उल्लेखनीय है कि बीते तीन दिनों से लगातार भारत के स्टार कुश्ती खिलाड़ी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे डब्ल्यूएफआई कटघरे में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक दिन पहले ही खेल मंत्रालय ने डबल्यूएफआई से 72 घंटे में पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी।
पहलवानों से मिले अनुराग ठाकुर
देर रात केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर चंडीगढ़ से अपना महत्वपूर्ण दौरा छोड़कर दिल्ली पहुंचे और धरने पर बैठे कुश्ती खिलाड़ियों के साथ लगभग चार घंटे तक बैठक की। बैठक के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, रवि दहिया से न केवल उनकी समस्याओं को सुना, बल्कि पूर्ण रूप से समस्या के समाधान का भी आश्वासन दिया।
पहलवान खेल मंत्री के वादों से असंतुष्ट
इस दौरान उन्होंने एक कमेटी गठित करने का भी वादा किया, लेकिन खिलाड़ी केंद्रीय खेल मंत्री के द्वारा दिए गए आश्वासन और वादों से पूरी तरह असंतुष्ट दिखे और तीसरे दिन भी उनका धरना प्रदर्शन जारी है।