Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देखने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का पारा चढ़ गया और उन्होंने अधीक्षक को जमकर फटकार लगायी। दरअसल उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 18 जुलाई को बछरावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे। वहां पर उपमुख्यमंत्री ने ओपीडी में जांच किया तो चिकित्सक नदारद थे। मरीजों की शिकायत पर उन्होंने अधीक्षक को जमकर फटकार लगाई और उन्होंने कहा कि शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
11 कर्मचारी मौके से थे नदारद
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जब उपस्थित रजिस्टर को उठाकर देखा तो वहां पर 11 कर्मचारी मौके पर नदारद थे। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई और कहा कि जब समय से डॉक्टर और कर्मचारी नहीं पहुंचेंगे तो उनका इलाज कैसे होगा। गैरहाजिर कर्मचारियों का उन्होंने वेतन काटने का भी निर्देश दिया। इस दौरान जब वह डेंटल सर्जन के कक्ष में पहुंचे तो पता चला कि डॉक्टर शिखा गौतम बीते 6 महीने से ज्यादा बिना कारण बताएं अनुपस्थित हैं। इस पर गहरी नाराज जताते हुए उन्होंने उक्त चिकित्सक के विरुद्ध जांच के आदेश दिए।
Madhya Pradesh: मुहर्रम जुलूस के दौरान लहराए गए फिलिस्तीनी झंडे, 3 हिरासत में लिए गए
..तो डॉक्टर होंगे बर्खास्त
ब्रजेश पाठक ने कहा कि यदि जांच में कारण सही नहीं पाया गया तो चिकित्सक को बर्खास्त किया जाएगा। अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारी व चिकित्सकों के एक दिन के वेतन काटने के साथ ही उन्होंने विभागीय जांच के भी आदेश दिए। उन्होंने अधीक्षक अनिल कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यहां अस्पताल है या बूचड़खाना।सफाई व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त करो अस्पताल में खड़ी अवैध लोगों की गाड़ियों को लेकर उन्होंने कहा कि इन गाड़ियों को यहां पर किसने खड़ा किया है। अगर अवैध गाड़ियां है तो उनके विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर इनको वहां जमा कर दो।
अधिकारियों को लगाई फटकार
जन औषधि केंद्र में निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि वहां पर बाहर की दवाइयां रखी हैं। इस पर उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि सरकार की यह सोच है कि लोगों को सस्ती दवाई उपलब्ध की जाए। परंतु यहां पर महंगी महंगी दवाई रखे होने से यह संकेत मिल रहा है कि मरीजों को ऊंचे दामों पर दवाई बेची जा रही है। जन औषधि केंद्र में बाहर की दवाएं मिलती हुई पाई गई और उन तक शिकायत पहुंचेगी।