‘डेरेक ओ ब्रायन’ बोले तो ‘खड़गे’ देखते रह गए मुंह खोले, आईएनडीआईए गठबंधन में लफड़ा!

संसद के वर्षाकालीन सत्र के एक दिन पहले मणिपुर का एक वीडियो सार्वजनिक हुआ था। जिसमें दो महिलाओं के साथ पुरुषों ने घृणित काम किया था। इसको लेकर विरोध का स्वर उत्पन्न हुआ। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन इसी मुद्दे पर बहस के लिए तैयार हैं।

231
डेरेक ओ ब्रायन खड़गे

राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने विपक्षी एकता को सांसत में लाकर खड़ा कर दिया है। मणिपुर मुद्दे पर संसद में चर्चा कराए जाने को लेकर डेरेक ने अपनी सहमति दे दी, जबकि आईएनडीआईए (I.N.D.I.A)गठबंधन अब तक इस प्रकरण में नियम 267 के अंतर्गत चर्चा कराए जाने को लेकर अड़ा है। इसका परिणाम यह हुआ कि, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने चर्चा के लिए सहमति की बात बोली तो पास बैठे कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress Mallikarjun Kharge) उन्हें मुंह खोले (अवाक रह गए) देखते रह गए।

संसद (Parliament) के वर्षाकालीन सत्र के आरंभ से ही विपक्ष मणिपुर (Manipur) मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रहा है। सदन में नियम 267 के अंतर्गत चर्चा की मांग विपक्ष कर रहा है, जबकि, सत्ता पक्ष इसकी चर्चा समयाबद्ध सीमा में नियम 176 के अंतर्गत कराने के तैयार है। राज्य सभा में सभापति (Rajya Sabha Chairmen) ने गुरुवार को आरंभ में ही कहा कि, मणिपुर प्रकरण में उन्हें नियम 267 के अंतर्गत चर्चा के लिए 37 नोटिस प्राप्त हुए हैं। इसी समय डेरेक ओ ब्रायन (Derek O Brien) ने कहा कि, मणिपुर प्रकरण पर विपक्ष (Opposition) चर्चा चाहता है और सभी उस चर्चा को सुनना चाहते हैं। इसलिए मणिपुर प्रकरण में समयबद्ध रूप से 6 से 8 घंटे की चर्चा कराई जाए। डेरेक ओ ब्रायन के इस सुझाव पर राज्य सभा के सभापति ने सदन के नेता पीयूष गोयल (Piyush Goyal) से उनका पक्ष प्रस्तुत करने को कहा है।

ये भी पढ़ें – संसद में अमित शाह ने उड़ाई केजरीवाल की नींद! पढ़िये एक-एक शब्द

विपक्षी गठबंधन में गाँठ?
भाजपा के विरुद्ध विपक्षी दलों को पटाकर एकजुट करने का काम पटना से नीतीश कुमार ने शुरू किया था। जब इसकी दूसरी बैठक बेंगलुरू में हुई तो कांग्रेस ने बैठक को अपने हाथ ले लिया। इसके बाद यह देखने को मिला कि, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद उस बैठक की प्रेस वार्ता से पहले ही निकल गए। बहरहाल, उस बैठक में इस गठबंधन को एक नाम मिला, आईएनडीआईए के रूप में। लेकिन, यह गठबंधन तीसरी बैठक करे उसके पहले ही मणिपुर पर संसद में चर्चा कराए जाने को लेकर गठबंधन में मतभिन्नता देखने को मिली है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.