उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि वसई-विरार, भिवंडी आदि शहरों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ेंगे। इससे इन शहरों का सर्वांगीण विकास होगा और यहां ट्रैफिक की समस्या से लोगों को राहत मिल सकेगी ।
देवेंद्र फडणवीस मीरा-भाईंदर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। फडणवीस ने कहा कि हम मेट्रो परियोजना को गति दे रहे हैं। हमने मेट्रो को उत्तन तक ले जाने का फैसला किया है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम वसई-विरार, भिवंडी को मेट्रो नेटवर्क के तहत लाना चाहते हैं। इससे इन शहरों के बीच की दूरी कम होगी और ट्रैफिक की समस्या हल हो जाएगी। मीरा -भाईंदर में एक कैंसर अस्पताल बना रहे हैं, इसमें जरूरतमंदों के इलाज होंगे। इस अस्पताल के लिए राज्य सरकार धन की कमी नहीं पड़ने देगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि आज ईद मनाई जा रही है और आज ही हमने इसी क्षेत्र में हमने एक उर्दू स्कूल का भी उद्घाटन किया। हम ईद के दिन स्कूल भी शुरू कर रहे हैं। इस स्कूल के लिए भी धन की कमी नहीं होने देंगे।
ये भी पढ़ें – पुंछ के आतंकी हमले का कैसे था जी20 समिट से संबंध? जानिये षड्यंत्र
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब मुंबई शहर का विस्तार हो रहा था, तब ठाणे जिले में मीरा -भायंदर, वसई -विरार, भिवंडी जैसे शहर भी तैयार हो रहे थे। इन शहरों में मूलभूत सुविधा प्रदान करने का काम 2014 के बाद हमारी सरकार ने शुरू किया है और इन शहरों के कायाकल्प पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सूर्या परियोजना का 70 से 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, बाकी का काम भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा। आने वाले डेढ़ साल में पानी की आपूर्ति की समस्या का समाधान हो जाएगा।