Maharashtra CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, शिंदे और पवार बने उपमुख्यमंत्री

देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर राज्य के मुखिया की जिम्मेदारी संभाल ली है। इसके साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।

807

महाराष्ट्र (Maharashtra ) में गुरुवार (5 दिसंबर) को महायुति सरकार (Mahayuti Government) का गठन हुआ है। शानदार जीत के 12 दिन बाद आज देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है। (Maharashtra CM Oath Ceremony)

बता दें कि शपथ ग्रहण का कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया गया था। आजाद मैदान के बाहर बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के होर्डिंग्स खूब लगाए गए हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कई वीवीआईपी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें – Delhi: INDI में सबकुछ ठीक नहीं, सहयोगी दल बदल रहे सुर, क्या अब टूट जाएगा गठबंधन?

यह भी पढ़ें – Maharashtra CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, शिंदे और पवार बने उपमुख्यमंत्री

देवेंद्र फडणवीस ने ली सीएम पद की शपथ
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। अब फडणवीस अगले पांच साल तक महाराष्ट्र की कमान संभालेंगे।

डिप्टी सीएम बने एकनाथ शिंदे और अजित पवार
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में महायुति को बंपर जीत मिली थी। ऐसे में कई बैठकों के बाद यह तय हो गया था कि एकनाथ शिंदे सीएम पद छोड़ देंगे।

पहली कैबिनेट 7 बजे बैठेगी
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद पहली कैबिनेट शाम 7 बजे मंत्रालय में बैठेगी। यहां देवेंद्र फडणवीस सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.