मणिपुर में जारी हिंसक गतिविधियों के बीच असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह से मिले। यह मुलाकात मुख्यमंत्री कार्यालय में हुई। इस मुलाकात के दौरान असम राइफल्स के महानिदेशक ने मणिपुर में तैनात असम राइफल्स के जवानों को लेकर हो रही राजनीति से संबंधित चर्चा की। लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने इस दौरान असम राइफल्स द्वारा राज्य में चलाए जा रहे अभियान की भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें – भारत ने श्रीनगर में तैनात किए मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान, पाक-चीन में मची खलबली –
लेफ्टिनेंट जनरल नायर से चर्चा की।
इस औपचारिक मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य की बिगड़ी हुई कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर भी लेफ्टिनेंट जनरल नायर से चर्चा की। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले भारतीय सेना के फोर्थ कोर के जीओसी भी मणिपुर के मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। ऐसे मौके पर सेना के शीर्ष अधिकारियों का मुख्यमंत्री से मिलना काफी अहम माना जा रहा है।