Madhya Pradesh: ‘सरस्वती शिशु मंदिर से ही शुरू हो जाता है…!’ दिग्विजय के संघ को लेकर बिगड़े बोल

दिग्विजय सिंह ने कहा NEET और नर्सिंग घोटाले में प्रभावित 85 से 90% युवा हिंदू है। पूर्व सीएम ने कहा कि संघ और संगठन से जीतना है तो उनकी तरह ही काम करना होगा।

114

Madhya Pradesh के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विवादों से नाता रहा है, अपने राजनैतिक जीवन मे वे शुरू से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को कोसते रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर संघ पर निशाना साधते हुये बयान दिया है। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर की आड़ लेकर बोला है। दिग्विजय ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर से ही जहर घोलने का काम शुरू होता है।उन्होंने कहा कि आरएसएस से जुड़े संगठन माइंड गेम खेलते हैं।

दिमाग में घोल देते हैं जहर
युवक कांग्रेस के कार्यक्रम में पहुंचे दिग्विजय सिंह ने कहा, “सरस्वती शिशु मंदिर से जहर घोलने का काम करते हैं। उन्होंने कहा दिमाग में घोले गये जहर को निकालना आसान नहीं है।” उन्होंने युवा कांग्रेस के मंच पर दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के खिलाफ लड़ाई में जीत का मंत्र भी दिया।

UP Politics: सीएम योगी के साथ ‘दरार’ की अटकलों के बीच केशव मौर्य किया यह पोस्ट, जानें क्या है राजनैतिक महत्व

संघियों से लड़ना है तो…
दिग्विजय ने कहा NEET और नर्सिंग घोटाले में प्रभावित 85 से 90% युवा हिंदू है। पूर्व सीएम ने कहा कि संघ और संगठन से जीतना है तो उनकी तरह ही काम करना होगा। संघियों से लड़ना है तो संघियों को उन्हीं की तरह से मारो। पहले संगठन मजबूत करो फिर आंदोलन करो। उन्होंने कार्यकर्ताओं की पाठशाला लगाई।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.