राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा जारी, एक दिन पहले खत्म हो सकता है संसद का विशेष सत्र!

संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर को शुरू हुआ था। यह सत्र 22 सितंबर तक निर्धारित था।

549

संसद (Parliament) का विशेष सत्र (Special Session) गुरुवार (21 सितंबर) को ही खत्म हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, महिला आरक्षण बिल (Women’s Reservation Bill) आज ही राज्यसभा (Rajya Sabha,) में पास हो जाएगा। शाम को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (Business Advisory Committee) की बैठक है, जिसमें संसद के विशेष सत्र को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

संसद स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में बड़ी बैठक चल रही है। पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह और प्रह्लाद जोशी मौजूद हैं। आपको बता दें कि संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने 31 अगस्त को संसद का विशेष सत्र बुलाने की जानकारी दी थी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक चलेगा।

लोकसभा से पास हो गया बिल 
मंगलवार को विशेष सत्र के दौरान कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण से जुड़ा बिल पेश किया था। बुधवार को लोकसभा में लंबी चर्चा के बाद यह बिल पास हो गया। मतदान प्रक्रिया पर्चियों के माध्यम से की गई जिसमें बिल के पक्ष में 454 और विपक्ष में 2 वोट पड़े। वोटिंग के दौरान पीएम मोदी भी सदन में मौजूद रहे। यह बिल गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर पुलिस में तैनात डिप्टी एसपी गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

इस विधेयक में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने का प्रावधान है। नारी शक्ति वंदन विधेयक के कानून बनने के बाद 543 सदस्यीय लोकसभा में महिला सदस्यों की संख्या मौजूदा 82 से बढ़कर 181 हो जाएगी और विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण भी मिलेगा।

पीएम मोदी ने लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक पारित होने को भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम क्षण बताया। उन्होंने लोकसभा में इस विधेयक को पारित कराने में सहयोग के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने गुरुवार को कहा कि जब महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में पूरा होगा तो देश की मातृशक्ति का विश्वास देश को एक नई दिशा देगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.