Modi 3.0: मंत्री पद का बंटवारा आज शाम, जानें किसे मिलेगी कौन सी जिम्मेदारी?

शपथ ग्रहण के बाद अब सभी की निगाहें इस पर लगी हैं कि किस मंत्री को कौन सी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

158

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) समेत 31 कैबिनेट (Cabinet), पांच स्वतंत्र प्रभार (Independent Charge) और 36 राज्य मंत्रियों (State Ministers) के शपथ (Oath) लेने के बाद अब विभागों (Departments) को लेकर आत्म मंथन शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह द्वारा शपथ लेने के बाद यह साफ है कि राजनाथ सिंह मोदी कैबिनेट में दूसरे नंबर की हैसियत में रहेंगे। उन्हें गृह मंत्रालय मिलने की संभावना जताई जा रही है।

बदल जाएंगे कई मंत्रियों के विभाग
वित्त मंत्री के रूप में पीयूष गोयल कार्यभार संभाल सकते हैं। लोकसभा चुनाव में निर्मला सीतारमण के पति द्वारा मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करना उन्हें महंगा पड़ सकता है। महाराष्ट्र में इसी वर्ष चुनाव होने के चलते भी पीयूष गोयल को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। निर्मला सीतारमण को स्मृति ईरानी वाले विभाग दिए जा सकते हैं। ‌इसी तरह हरियाणा के विधानसभा चुनाव को देखते हुए मनोहर लाल को कृषि विभाग मिलने की संभावना है। मोदी कैबिनेट में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर और हरदीप पुरी जैसे पिछली सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के विभागों में भी बदलाव हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh Politics: दिल्ली में अमित शाह से मिले सीएम योगी, उत्तर प्रदेश की राजनीति पर हुई चर्चा!

अनुराग ठाकुर को संगठन में मिलेगी महत्वपूर्ण भूमिका ?
जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अनुराग ठाकुर पर सब की निगाहें टिक गई है। उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चर्चा है। हालांकि अभी तक इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

इन महिलाओं को मोदी कैबिनेट में मिली जगह
पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल 2.0 में वित्त मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण पर पीएम ने एक बार फिर भरोसा दिखाया है। सीतारमण के अलावा झारखंड के कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी, यूपी के मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल और कर्नाटक की बेंगलुरु उत्तर सीट से सांसद शोभा करंदलाजे को एक बार फिर कैबिनेट में जगह मिली है। पहली बार मंत्री बनने वाली महिला नेताओं में 37 वर्षीय रक्षा निखिल खडसे, सावित्री ठाकुर और निमूबेन बांभणिया का नाम भी शामिल है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.