देश में कोरोना के संक्रमण की गति जस की तस बनी हुई है। सरकार, स्वास्थ्य विभाग और जनसामान्य इलाज और दिशानिर्देशों के अनुपालन से इससे बचने की कोशिश में लगे हुए हैं। इस बीच संडे संवाद-4 में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने एक बड़ी जानकारी दी है जो देशवासियों को राहत दे सकती है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने रविवार को संडे संवाद-4 के माध्यम से सोशल मीडिया यूजर्स से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत सरकार का लक्ष्य है कि जुलाई 2021 तक 20 से 25 करोड़ भारतीयों के लिए कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाए।
स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘सरकार की योजना 40 करोड़ से 50 करोड़ COVID-19 वैक्सीन खुराक प्राप्त करने और उपयोग करने की है। राज्यों को अक्टूबर के अंत तक प्राथमिकता के तौर पर जनसंख्या समूहों का विवरण भेजने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों को अग्रिम पंक्ति में कोविड-19 रोग प्रतिरोधक क्षमता उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है.हर्षवर्धन ने कहा, ‘वैक्सीन की खरीद केंद्रीय रूप से की जाएगी। वैक्सीन की प्रत्येक खेप को रियलटाइम में ट्रैक किया जाएगा।
States given time upto end-Oct to submit lists of priority population groups for receiving #COVID19 vaccine, where priority shall be given to health workers.
We expect to receive & utilise 400-500 million doses & cover approx 20-25 crore people by July 2021. pic.twitter.com/po5Q4YyyDR
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 4, 2020
भारतीय वैक्सीन निर्माताओं को पूर्ण सरकारी समर्थन दिया जा रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत कोविड-19 मानव चुनौती परीक्षणों में उद्यम करने की योजना नहीं बना रहा है। सरकार टीकों के लिए समान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
विदेशी कोविड-19 वैक्सीन को भी देश में परीक्षा देनी होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि जो भी वैक्सीन विदेश में सफलता अर्जित कर चुकी है उसी उसी प्रमाण में भारतीयों में भी सफल होना अनिवार्य है।
Any #vaccine proven to be safe & effective outside India will need to undergo bridging studies in India to prove their safety & efficacy in the Indian population as well.@MoHFW_INDIA #sundaysamvaadwithdrhv #VaccineSafety pic.twitter.com/0bB27pmvxJ
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 4, 2020
रूसी दवा स्पुटनिक को लेकर सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। इस वैक्सीन के विकास को लेकर संशय है कि परीक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन नहीं किया गया है।
No final decision on #SputnikV vaccine developed by Russia has been taken yet. #ModiGovt will take a decision which is in the best interest of the people of India.@MoHFW_INDIA #sundaysamvaadwithdrhv #VaccineSafety pic.twitter.com/gCuAWBf9bs
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) October 4, 2020
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से 940 मरीजों की मौत हुई जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,782 हो गई। वहीं एक दिन में 75,829 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,49,373 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह जानकारी दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे तक के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां 65 लाख से पार पहुंच गए वहीं इससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या भी 55 लाख से ज्यादा हो गई। इसके साथ ही देश में इस संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 84.13 फीसदी हो गई है।
Join Our WhatsApp Community