Dussehra Rally: मराठा समुदाय पर लाठीचार्ज को लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा शिंदे सरकार पर निशाना, पूछा ये सवाल

पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज मैं जारांगे पाटिल को विशेष धन्यवाद देता हूं। उन्होंने सही रुख अपनाया है।

235

मुंबई के दादर स्थित छत्रपति शिवाजी पार्क में शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट की दशहरा रैली संपन्न हुई। इस अवसर पर उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के साथ ही शिंदे सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। ठाकरे ने कहा कि 57 साल बाद भी शिवसेना ने दशहरा सभा की परंपरा नहीं तोड़ी है। यह आगे बी नहीं टूटेगा। जिन्होंने हमें बर्बाद करने की कोशिश की, हम उन्हें खत्म करके ही दम लेंगे। हम खोकासुर को जला देंगे। राम ने रावण को क्यों मारा? मैंने सुना है कि रावण भी शिव भक्त था। फिर भी राम को उसे मारना पड़ा क्योंकि रावण ने गलत किया था। रावण ने सीता का हरण किया था। उसी तरह हमारी शिव सेना का भी हरण करने की कोशिश की जा रही है। एक सावधानी उन्होंने यह बरती है कि उन्होंने हमारे धनुष-बाण भी चुरा लिये हैं।

गद्दारों का करेंगे लंका दहन
हनुमान ने रावण की सोने की लंका जला दी। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि इन गद्दारों के लंका को जलाने के लिए हमारे पास हजारों मशालें हैं। एक विज्ञापन आया है, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और शाहरुख खान को कमला पसंद हैं। इन गद्दारों को भी कमल पसंद है। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि उन्हें हमारे साथ विवाद पैदा करना महंगा साबित होगा।

मनोज जारांगे को विशेष धन्यवाद
पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज मैं जारांगे पाटिल को विशेष धन्यवाद देता हूं। उन्होंने सही रुख अपनाया है। मनोज जारांगे पाटील का आंदोलन शांतिपूर्वक शुरू हुआ, लेकिन इस डायर सरकार ने जलियांवाला की तरह इस शांतिपूर्ण आंदोलन पर लाठियों से हमला किया। उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा  कि मैं उन सभी लोगों से मिला और उनका दर्द जाना।

उद्धव ठाकरे ने साझा किया अपना अनुभव
उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं एक घर में गया तो दीपक टिमटिमा रहा था। उस घर की महिला ने रोते-रोते अपनी आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि महिला ने जब उन्हें राखी बांधी तो उनकी आंखों में आंसू आ गये। उन्होंने मुझे लाठीचार्ज के बारे में बताया। उनकी बहू और बेटे पर लाठियां बरसाईं। उनका सिर फोड़ दिया। ये उदाहरण मैंने आपको इसलिए दिया है ताकि आप जान सकें कि इस सरकार ने उनके साथ कितना घृणित व्यवहार किया है। जब मैं मुख्यमंत्री था, तब भी मराठा आंदोलन जारी रहा। लेकिन इस बार ऐसे बर्बर लाठीमार का आदेश हमने नहीं दिया। उद्धव ठाकरे ने सरकार की ओर इशारा करते हुए सवाल पूछा कि लाठी चार्ज करने का आदेश किसने दिया।

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.