Varanasi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने 18 दिसंबर को माॅडल ब्लाक सेवापुरी बरकी(Model Block Sewapuri Barki) में आयोजित विशाल जनसभा(Huge public meeting) में वाराणसी सहित पूरे प्रदेश को 19,150 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात(Gift of 37 projects) दी। जनसभा में प्रधानमंत्री ने बनारस रेल इंजन कारखाना में निर्मित 10 हजारवें रेल इंजन(10 thousandth railway engine manufactured in Banaras Railway Engine Factory) को राष्ट्र को समर्पित कर वंदेभारत एक्सप्रेस, इंदारा-दोहरीघाट मेमू(Vande Bharat Express, Indara-Dohrighat MEMU) और डीएफसी पर चलने वाली दो मालगाड़ियों को हरी झंडी(Green signal to two goods trains) दिखा कर रवाना किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसभा
जनसभा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी ने काशी सांसद खेल प्रतियोगिता 2023(Kashi MP Sports Competition 2023) के प्रतिभागियों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी किया, प्रतिभागियों के लाइव खेल कार्यक्रम देखे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के लिए देश की नारी शक्ति, युवा शक्ति, किसान और हर गरीब का विकास होना बहुत जरूरी है। आधुनिक कनेक्टिविटी और सुंदरीकरण से क्या बदलाव आता है, यह हम काशी नगरी में देख रहे हैं। आस्था और अध्यात्म के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव दिन-प्रतिदिन बुलंद होता जा रहा है।
UP News: विरासत और विकास की पटरी पर आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा: प्रधानमंत्री मोदी
मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एकदम सुपरहिट
पीएम मोदी ने कहा कि आज काशी समेत सारा देश विकसित भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। विकसित भारत संकल्प यात्रा’ हजारों गांवों, हजारों शहरों में अब पहुंच चुकी है। प्रयास है कि भारत सरकार ने गरीब कल्याण की, जन-कल्याण की जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनसे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। इसलिए मोदी की गारंटी वाली गाड़ी एकदम सुपरहिट हो गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिन्हें योजनाओं का लाभ मिला है, उन्हें ये विश्वास हुआ है कि उनका जीवन अब और बेहतर होगा। पहले लोगों को सरकार के पास जाना पड़ता था, अब सरकार खुद गरीबों के पास जा रही है।
मेक इन इंडिया के प्रति हमारी प्रतिबद्धता
प्रधानमंत्री मोदी ने 18 दिसंबर को लोकार्पित होने वाली योजनाओं का खास तौर पर उल्लेखकर कहा कि आज बनारस रेल इंजन कारखाने में निर्मित 10 हजारवें इंजन का भी संचालन हुआ है। यह मेक इन इंडिया के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को सशक्त करता है। यह विकसित भारत संकल्प यात्रा एक चलता फिरता विश्वविद्यालय है। इन दो दिनों के काशी प्रवास में मैंने बहुत सीखा। आज की लोकार्पित परियोजनाओं से काशी के विकास को गति मिलेगी। मुझे खुशी है जो पहले विदेश घूमने जाते थे वे आज अपना देश घूम रहे हैं। पर्यटन बढ़ता है तो विकास बढ़ता है। पर्यटन बढ़ने से काशी के लोगों की आय बढ़ गई है। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है।
चाट और लस्सी की भी चर्चा
प्रधानमंत्री ने कहा कि गौदोलिया की चाट और रामनगर की लस्सी की जानकारी भी आज काशी वेबसाइट पर मिल जाती है। यहां पर्यटकों को अलग-अलग टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। अब एक ही पास से हर जगह एंट्री होगी। काशी में कहा क्या देखना है। काशी में खाने पीने की मशहूर जगह कौन सी है। यहां ऐतिहासिक जगह कौन सी है। ऐसी हर जानकारी दुनिया भर को देखने के लिए वाराणसी टूरिस्ट वेबसाइट काशी को भी लांच किया गया है।
उन्होंने कहा कि बनारस की प्रशंसा सुनकर गर्व होता है। कल शाम ही काशी कन्याकुमारी ट्रेन को हरी झंडी दिखाने का मौका मिला। वहीं, आज वाराणसी से दिल्ली के लिए एक और वंदेभारत ट्रेन मिली। आज से मऊ से दोहरीघाट ट्रेन शुरू हो रही है।
प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंका
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया। उन्होंने कहा कि अब से कुछ महीने बाद ही लोकसभा चुनाव होना है और मोदी ने देश को गारंटी दी है कि अपने तीसरे कार्यकाल में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगी। उन्होंने कहा कि समाज के भीतर शक्ति है। जिसमें एक से एक सामार्थ्यवान भरे पड़े हैं। ये सब जानने का मौका विकसित संकल्प यात्रा में जाने के बाद मिला। पहले लोगों को सरकार के पास जाना पड़ता था लेकिन अब सरकार खुद चलकर गरीबों के पास जाएगी।
भोजपुरी भाषा से सम्बोधन की शुरुआत
प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में बोलकर सम्बोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि काशी के सब लोगन के हमार प्रणाम बा। का कहल जाला बनारस में..जिया राजा बनारस। मुझे आपसे शिकायत है। इस बार देव दीपावली पर मैं यहां नहीं था लेकिन आप लोगों ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि काशीवासियों ने जो काम कर दिखाया है, दुनिया जब उसका गौरवगान करती है तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होती है। जब काशी का विकास होता है तो यूपी का विकास होता है। जब यूपी का विकास होता है तब देश का विकास होता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योेगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। जनसभा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मंत्री रविन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, गुजरात के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदि भी मौजूद रहे।