दिल्ली (Delhi) की राजनीति (Politics) में बड़ा बवाल मचा हुआ है। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की आतिशी सरकार में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) रहे कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने मंत्री पद और पार्टी से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। उन्होंने आप से इस्तीफा देते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को एक पत्र लिखा है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने मंत्री पद के साथ-साथ ‘आप’ की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है।
गहलोत ने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा है कि जिस ईमानदार राजनीति की वजह से वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, वह अब नहीं हो रही है। उन्होंने पार्टी संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास को ‘शीशमहल’ बताते हुए कई आरोप भी लगाए हैं।
— Kailash Gahlot (@kgahlot) November 17, 2024
यह भी पढ़ें- Mumbai: भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर मिली धमकी, मामला दर्ज
पत्र लिखकर ‘शीशमहल’ का जिक्र
कैलाश गहलोत ने पत्र में लिखा है, “शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब सभी को यह संदेहास्पद बना रहे हैं कि क्या हम अब भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं? अब यह स्पष्ट है कि अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है, तो दिल्ली का कोई वास्तविक विकास नहीं हो सकता है। मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।”
दिल्ली शराब घोटाले में आया नाम
कैलाश गहलोत कथित शराब घोटाले में मंत्री समूह का हिस्सा थे। इसके अलावा शराब घोटाले में आरोपी विजय नायर मंत्री कैलाश गहलोत के सरकारी आवास में रहता था, जिसका बाकायदा ईडी ने अपनी चार्जशीट और विजय नायर के रिमांड नोट में उल्लेख किया है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community