Jharkhand Land Scam: हेमंत सोरेन से 8 घंटे पूछताछ के बाद असंतुष्ट रही ईडी, फिर हो सकती है पेशी

199

Jharkhand Land Scam: जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से 20 जनवरी को ईडी ने 8 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान हेमंत के जवाब से असंतुष्ट रही ईडी, एक बार और पेशी के लिए बुला सकती है। मामले से जुड़े दस्तावेज की मन की है। इस दौरान उनके समर्थकों ने किया सकती प्रदर्शन। उनपर लगे सभी आरापों को बताय बेबुनियाद। ईडी इस दौरान विधि-व्यवस्था ना बिगड़ने की आशंका को लेकर ईडी (ED) ने झारखंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को 18 जनवरी रात पत्र लिखा था । इसके अलावा ईडी की ओर से रांची एसएसपी को भी पत्र लिखा गया है। ईडी के पत्र मिलने के बाद पुलिस की ओर से मुख्यमंत्री हाउस (Chief Minister House), ईडी के रांची जोनल ऑफिस के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था। बताया जाता है कि ईडी के अफसर जो मुख्यमंत्री हाउस में पूछताछ के लिए गए, उनके लिए भी ईडी कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक विशेष तौर पर स्कॉट की व्यवस्था की गई है।

Belgian Wrote Book On Ayodhya: विदेशी भी हुए रामभक्त, बेल्जियम के लेखाक ने अयोध्या पर लिखीं हैं छह किताबें

समन के खिलाफ कोर्ट पहुचें सोरेन
सूत्रों ने बताया कि ईडी के अधिकारी 20 जनवरी को लगभग 12 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री से पूछताछ किया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठवें समन के बाद ईडी को पत्र भेजा और यह बताया कि ईडी की टीम 20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास आकर उनका बयान दर्ज किया। हेमंत सोरेन ने सभी समन का जवाब दिया है लेकिन बयान दर्ज कराने के लिए वह पेश नहीं हुए हैं। वह ईडी समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और झारखंड हाई कोर्ट भी जा चुके हैं , लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। झारखंड मुक्ति मोर्चा सुप्रीमो हेमंत सोरेन पहले ही समन के बाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंचे थे और ईडी के सामान को गैर क़ानूनी बताया था। लेकिन अदालत ने उन्हें कोई रहत नहीं दी और अब 20 जनवरी को ईडी उनसे इस मामले में पूछताछ करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.