महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, नेटिजंस कर रहे हैं ऐसे मजेदार कमेंट!

नवाब मलिक पर ईडी की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर कई नेटिजंस जहां गंभीर कमेंट कर रहे हैं, वहीं कई नेटिजंस मजेदार वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं।

121

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे ईडी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा डी-कंपनी के खिलाफ दायर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक से ईडी पूछताछ कर रही थी। लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने 23 फरवरी को तड़के 4 बजे नवाब मलिक के कुर्ला स्थित निवास पर छापा मारा और उन्हें ईडी कार्यालय ले गई। वहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई।

यह है मामला
जानकारी के अनुसार नवाब मलिक ने दाऊद इब्राहिम के सहयोगी तथा 1993 मुंबई बम विस्फोट के सजायाफ्ता कैदी सरदार वली खान की कुर्ला स्थित 3 एकड़ जमीन सिर्फ 30 लाख रुपये में वर्ष 2005 में खरीदी थी। इस जमीन की रजिस्ट्री पर सरदार वली खान की ओर से सलीम पटेल और नवाब मलिक की ओर से उनके बेटे फराज मलिक ने हस्ताक्षर किया था।

देवेंद्र फडणवीस ने लगाया था आरोप
इस मामले का पर्दाफाश पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नवंबर 2021 में किया था। इसी शिकायत के आधार पर ईडी की टीम ने भारी बंदोबस्त के साथ 23 फरवरी की सुबह 4 बजे नवाब मलिक के कुर्ला स्थित नूर मंजिल पर छापा मारा। छापेमारी के बाद ईडी की टीम मलिक को फोर्ट स्थित ईडी कार्यालय ले गई। ईडी की टीम जमीन की खरीद के साथ ही दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों की भी छानबीन कर रही है।

नेटिजंस कर रहे हैं मजेदार कमेंट
नवाब मलिक पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के कमेंट किए जा रहे हैं। लोग इसे लेकर जहां कई गंभीर कमेंट कर रहे हैं, वहीं कई नेटिजंस मजेदार वीडियो भी पोस्ट कर रहे हैं।

रीतिका नामक एक नेटिजन ने ट्वीट करते हुए नवाब मलिक से ईडी कार्यालय में पूछताछ की जानकारी देते हुए फिल्म हेराफेरी की एक फोटो पोस्ट की है।

https://twitter.com/RitikaMathu/status/1496343755196141570?s=20&t=jMIeMt7tCdE9o21uZifG5A

नीलोत्पल नामक एक अन्य नेटिजन ने एक मजेदार वीडियो जारी करते हुए लिखा है, “ऑन पब्लिक डिमांड, चेयर्स नवाब मलिक।”

सोनिया देवांगन नामक एक अन्य अकाउंट यूजर ने नवाब मलिक की एक फोटो के साथ मजेदार कमेंट पोस्ट की है।

https://twitter.com/dewangan_sonia/status/1496351131693621249?s=20&t=jMIeMt7tCdE9o21uZifG5A

..
एक अन्य अकाउंट यूजर ने एक मजेदार ट्वीट जारी करते हुए लिखा है, “जब आप ईडी को प्रतिसाद नहीं देते हैं तो यही हाल होता है। आप ईडी को खुद को पकड़ने के लिए मजबूर करते हैं।”

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.