कोरोना काल में विधान परिषद के राज्यपाल द्वारा मनोनीत विधान परिषद के 12 सदस्यों की नियुक्ति में हो रही देरी के बीच गुरुवार को इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाए जाने की चर्चा है। इनमें शिवसेना के चार,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चार और कांग्रेस के चार सदस्यों की नियुक्ति की जाएगी।
खड़से का नाम लिस्ट से हटाये जाने की चर्चा
इसके लिए तीनों पार्टियो में कई नामों पर चर्चा शुरू है। इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में हाल ही में बीजेपी छोड़कर एनसीपी में शामिल हुए ओबीसी नेता एकनाथ खड़से का नाम आगे बताया जा रहा था। लेकिन सामाजाकि कार्यकर्ता अंजली दामनिया द्वारा उनपर लगाए गए आरोप के बाद क्या नाथा भाऊ का नाम एनसीपी अपनी लिस्ट में रखेगी, इसे लेकर महाविकास आघाड़ी में संभ्रम की स्थिति है। अगर खड़से पर आरोप लगाए जाने के बाद उनका नाम लिस्ट से हटाया जाता है तो उनकी जगह किसका नाम शामिल किया जा सकता है, इस बात को लेकर पसोपेश की स्थिति बनी हुई है।
ये भी पढ़ेंः गठबंधन मे गांठ न पड़ जाए
दामनिया ने की राज्यपाल से मुलाकात
सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दामनिया ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात कर खड़से का नाम उनके द्वारा मनोनीत किए जानेवाले विधान परिषद सदस्यों में शमिल नहीं किए जाने की मांग की थी। उनका आरोप था कि खड़से को एमएलसी बनाना उचित नहीं है। एनसीपी एक भ्रष्टाचारी नेता को शह देने का प्रयास कर रही है। उन्होंने अपनी मांग को लेकर एक निवेदन पत्र देते हुए कई दस्तावेज भी दिए हैं।
खड़से पर दामनिया का आरोप
सबसे अहम बात यह है कि एकनाथ खड़से ने एनसीपी में शामिल होते वक्त कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए “बाई” को मेरे पीछे लगा दिया । इसके विरोध में अंजली दामनिया ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का ऐलान किया था। यही नहीं, दामनिया ने इस बात को लेकर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार और सुप्रिया सुले को भी मेसेज भेजकर खड़से को एमएलसी नहीं बनाने का आग्रह किया है। दामनिया ने बताया कि शरद पवार ने कहा था कि खड़से ने आपका नाम नहीं लिया लेकिन दामनिया का कहना है कि किसी भी महिला के बारे में खड़से द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना क्या उचित है?
एकनाथ की जगह रोहिणी खड़से का नाम
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सूची में एकनाथ खड़से, शिवाजी गर्जे,अदिति नलावडे, राजू शेट्टी और आनंद शिंदे के नाम की चर्चा है। इनमें से खड़से के नाम हटाए जाने की बात कही जा रही है। अब उनकी जगह लिस्ट में एनसीपी द्वारा उनकी बेटी रोहिणी खड़से का नाम शामिल किए जाने की बात कही जा रही है।