बालासाहेब की कुर्सी और थापा के साथ ‘एकनाथ’! सांसद, विधायक और कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ ठाकरे परिवार

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का पहला शक्ति प्रदर्शन बांद्रा कुर्ला मैदान पर हुआ। उनके साथ सासंद और विधायकों का बहुमत मंच पर देखने के मिला।

141

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे गुटवाली शिवसेना की दशहरा रैली बांद्रा के मैदान में आयोजित की गई। इसमें राज्यभर ही नहीं देश से विभिन्न राज्यों से भी शिवसेना समर्थक सम्मिलित हुआ। शिंदे गुट का पहला शक्ति प्रदर्शन था। इसमें मंच पर शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की उस कुर्सी को स्थान दिया गया था, जिसका उपयोग बालासाहेब की ठाणे रैली में उन्होंने किया था। उस कुर्सी के पीछे बालासाहेब के प्रिय सहायक चंपा सिंह थापा थे।

ठाकरे परिवार के दो सदस्य साथ
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की रैली में बालासाहेब ठाकरे के पुत्र जयदेव ठाकरे और पुत्रवधु स्मिता ठाकरे और बिंदु माधव ठाकरे के पुत्र निहार ठाकरे भी उपस्थित थे। ठाकरे के परिवार के तीनों सदस्यों को एकनाथ शिंदे ने मंच पर स्थान दिया था।

  • बालासाहेब के हिंदुत्व के सच्चे वारिस कौन हैं, यह अपकी भीड़ ने सिद्ध कर दिया है
  • हिंदुत्व रक्षा की भूमिका के कारण यह विशाल जनसागर
  • न्यायालय में जाकर आपने मैदान प्राप्त कर लिया, लेकिन इस राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते यहां की कानून व्यवस्था रखने की जिम्मेदारी मेरी है
  • मैदान आपको मिला लेकिन बालासाहेब के विचार हमारे साथ हैं।
  • सत्ता के लोभ में आपने बालासाहेब के विचार छोड़ दिया।
  • आपको बोलने का अधिकार नहीं है
  • हजारो शिवसैनिकों के रक्त से जो शिवसेना बनी थी, उसे सत्ता के लोभ में आपने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के हाथ सौंप दिया।
  • पिछले तीन महीनों से मैं राज्य में दौरा कर रहा हूं, इसमें सामान्य जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है, यदि हमने बेईमानी की होती को आप इतनी संख्या में उपस्थित होते क्या
  • यह शिवसेना न उद्धव ठाकर की और न एकनाथ शिंदे की है। यह शिवसेना मात्र बालासाहेब ठाकरे की है।
  • हम सत्ता के लिए नहीं सत्य के लिए लड़ रहे हैं।
  • बालासाहेब के सच्चे वारिस उनके विचारों के वारिस हैं।
  • विरासत विचारों की होती है, उसे संजोना पड़ता है। इसलिए विचार और विरासत किसके पास है यह सबको पता है।
    गद्दारी हुई है, गद्दारी 2019 में हुई, जो चुनाव हमने लड़ा था, इसक चुनाव के बाद जो गठबंधन किया गया वह गद्दारी थी।
  • बालासाहेब के विचारों से गद्दारी हुई। मंच पर एक ओर बालासाहेब की फोटो और दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र
  • मोदी की फोटो लागकर मत मांगे थे। इसलिए तुमने जनता के साथ मतदाताओं के साथ गद्दारी की है।
  • हमने गद्दारी नहीं गदर किया है। गदर मतलब क्रांति होती है हमने गदर किया है।
  • तुमने तो बाप का विचार ही बेच दिया, सत्ता के लिए हिंदुत्व को तिलांजलि दे दी
  • बालासाहेब के विचारों के साथ हम बने हुऐ हैं, तुम सत्ता के लिए भटक गए
  • कांग्रेस और राष्ट्रवादी को खुश करने के लिए तुमने कह दिया कि साठ साल हम सड़ गए यह कहते हुए तुम्हें कुछ नहीं लगी
  • याकुब मेमन की फांसी की सजा से बचाने की गुहार लगानेवाले विधायक को तुम मंत्रीपद देते हो
  • जमता ने सोच लिया है गद्दारों का साथ दें या बालासाहेब ठाकरे के विचारों के रक्षकों का साथ दें यह निश्चित कर लिया है
  • तुमने वैचारिक व्यभिचार किया है।
  • तुम पहले बालासाहेब के स्मृति स्थल पर झुककर माफी मांगो फिर हम पर बोलो
  • जिन्होंने लाठिया खाई, अपने ऊपर प्रकरण दर्ज कराए उन्हें आप गद्दार कह रहे हैं।
  • जब तुम सत्ता में बैठे थे, उस समय कई विधायक मुझसे कह रहे थे शिंदे साहेब यह गठबंधन दुर्गति की ओर ले जा रहा है।
  • ये सभी विधायक और सांसद मुझसे मिलते थे क्योंकि मैं ही उनसे मिलता था।
  • राज ठाकरे, नारायण राणे ऐसे कितने लोग गए। यहां निहार ठाकरे और स्मित वहिणी बैठी हैं
  • हमने जो निर्णय लिया है वह हमें भी बुरा लगा, लेकिन मन में जो दुख था उसका उद्रेक तीन महीने पहले हुआ
  • अंग्रेजो के विरुद्ध 1857 में जो लोगों ने क्रांति की थी, वह भी उस समय लोगों को गद्दारी ही लगी थी। लेकिन वह क्रांति थी, क्रांति के लिए कड़े निर्णय करने पड़ते थे
  • जब महाविकास आघाड़ी के साथ गए तो क्या तुमने त्यागपत्र दिया था
  • तुम मात्र ढाई घंटे मंत्रालय गए थे, ऐसे सरकार चलती है
  • मंदिर बंद किये, दुकान बंद किये लेकिन तुम्हारी दुकान बराबर चालू थी
  • सेना का झंडा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का एजेंडा मंत्रालय में चल रहा था
  • पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा देनेवालों को छोड़ा नहीं जाएगा
  • इस देश की एकता अखंडता पर किसी ने हमला किया को छोड़ा नहीं जाएगा
  • पीएफआई के प्रतिबंध पर आप एक शब्द नहीं बोल पाए
  • इस राज्य में किसी देश विरोधी संगठन को छोड़ा नहीं जाएगा
  • पीएफआई पर बंदी के बाद आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की कुछ लोगों ने मांग की, इस देश के विकास में आरएसएस की महत्वपूर्ण भूमिका है। जब देश में आपत्ति आती है तो आरएसएस खड़ा होता है। तुम कहते हो ऐसी आरएसएस पर प्रतिबंध लगाओ।
  • महाविकास गठबंधन में शिवसेना प्रमुख दल था, लेकिन महागठबंधन में शिवसैनिक का अपमान हो रहा था। जो महाभारत का संजय कह रहा था, वही तुम करते थे। इसीलिए ये महाभारत हुआ।
  • 12 सांसद और 40 सांसद तुम्हें छोड़ दिया।
  • यह तुम्हारी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है, लाखो लोगों के पसीने से शिवसेना बनी है।
  • जिसने इतिहास बनाया, कांग्रेस और राष्ट्रवादी को सपाट कर दिया उसे तुम भूल गए
  • बालासाहेब कहते थे, जब तक शिवसैनिक है तब तक मैं हूं
  • किसान का लड़का, टपरी वाला मुख्यमंत्री नहीं हो सकता। चायवाला देश का प्रधानमंत्री है, तुम उस चायवाले की खिल्ली उड़ाते हो, अरे जिस पार्टी ने उनका मजाक उड़ाया वह पार्टी है पर अध्यक्ष नहीं मिल रहा और यहां अध्यक्ष है परंतु पार्टी नहीं है।
  • जिसने कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किया, इस देश में राम मंदिर निर्माण का जिसने काम किया उसका तुम टिंगल उड़ाते हो।
  • तुम किसका मजाक उड़ाते हो, मुख्यमंत्री को ठेका पद्धतिवाला कहते हो, जब केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने तुमपर टिप्पणी की थी, उन्हें तुमने भोजन करते हुए उठा दिया और गिरफ्तार कर लिया।
  • हां मैं ठेके पर हूं मैं विकास का ठेका मैने लिया, इस राज्य को सुजलाम सुफलाम करने का कार्य मैंने किया है।
  • 92-93 के दंगों में हिंदुओं की रक्षा करते हुए बालासाहेब के जिसने जेल में डालने का षड्यंत्र रचा, जिसे टी बालू कहा उसके कंधे से कंधे मिलाकर तुम सत्ता में बैठतो हो।
  • एकनाथ शिंदे मात्र देनेवाला है, लेनेवाला नहीं है
  • सावरकर का अवमान सहन नहीं करेंगे, सभागृह में इस पर ठराव लाना था, परंतु तुमने लाया। सावरकर हमारे देव हैं परंतु कांग्रेस द्वारा शिदोरी नामक पत्रिका में अपमान करने के बाद भी तुमने इसे सहन कर लिया
  • तुमने सत्ता के कारण यह सहन किया, यही दुख है
  • तुम वर्क फ्रॉम होम करनेवाले हम वर्क विदाउट होम करनेवाले हैं। 80 प्रतिशत समाजसेवा 20 प्रतिशत राजनीति मानने वाले हम बालासाहेब के सैनिक हैं।
  • आपने जब नारा दिया था मेरा परिवार मेरी जवाबदारी तभी हम समझ गए थे।
  • मुझे कहते हो कटप्पा परंतु कटप्पा स्वाभिमानी था तुम्हारे जैसे दोहरी भूमिका वाला राजनीतिज्ञ नहीं था।
Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.