Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने दिए छह राज्यों के गृह सचिव और बंगाल के डीजीपी को हटाने के निर्देश

चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छह राज्यों के गृह सचिवों को हटाने का निर्देश दिया है।

154

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने छह राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव (Home Secretary) को हटाने का आदेश (Orders) जारी किया है। चुनाव आयोग ने ये बड़ी कार्रवाई की है। भारत निर्वाचन आयोग ने बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल (BMC Commissioner Iqbal Singh Chahal) सहित कई अतिरिक्त आयुक्तों (Additional Commissioners) और उपायुक्तों (Deputy Commissioners) के स्थानांतरण (Transfer) का आदेश दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है। वहीं, चुनाव आयोग ने बृहन्मुंबई नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्तों और उपायुक्तों को हटाने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें- Ashok Chavan: क्या कांग्रेस छोड़ते वक्त सोनिया गांधी के सामने रोये थे अशोक चव्हाण? सांसद ने राहुल गांधी को दिया जवाब

चुनाव आयोग ने बताया वजह
आयोग का मानना है कि कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय में पदभार संभाल रहे थे। इसके चलते चुनावी प्रक्रिया के दौरान उनसे अपेक्षित आवश्यक निष्पक्षता और तटस्थता खासकर कानून और व्यवस्था, बल तैनाती से संबंधित मामलों में समझौता हो सकता है।

देशभर में 7 चरणों में वोटिंग होगी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 7 चरणों में होंगे और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। मतदान अप्रैल को होगा पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई और अंतिम चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.