Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग की पूरी टीम (Election Commission team) मार्च के पहले सप्ताह में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जारी तैयारियों(Preparations underway in view of the upcoming Lok Sabha elections) का जायजा लेने पश्चिम बंगाल आएगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (State Chief Electoral Officer) के कार्यालय के एक अधिकारी ने 7 फरवरी को यह जानकारी दी है।
कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति की करेगी समीक्षा
निर्वाचन आयोग के मुताबिक, इस दौरे का मुख्य उद्देश्य राज्य में कानून-व्यवस्था की मौजूदा स्थिति की समीक्षा (Review of current law and order situation) करना है। सूत्रों के अनुसार, आयोग के संपूर्ण पीठ के सदस्य इस दौरे के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद मौजूदा स्थिति का जायजा लेंगे। हालांकि, अभी तक आयोग की ओर से बंगाल दौरे की तारीख निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन संभावना है कि यह दौरा मार्च के पहले सप्ताह में हो सकता है।
आयोग करेगा संक्षिप्त बैठक
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक में चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बच्चों का शोषण किए जाने पर आयोग संक्षिप्त बैठक भी करेगा। वहीं, सीईओ कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बाल श्रम (निषेध और विनियमन) संशोधन अधिनियम, 2016 के तहत ऐसे सभी राजनीतिक दलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती हैै, जो बच्चोंं का चुनाव प्रचार में शोषण करते हैं। चुनाव आयोग के इस दौरे से ममता सरकार की टेंशन बढ़ सकती है।
Sanjay SIngh’s Bail: संजय सिंह को सुलतानपुर कोर्ट से नहीं मिली जमानत, इस तारिख को होगी अगली सुनवाई
प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग का लेगी जायजा
उन्होंने कहा कि पूर्ण पीठ से यह भी उम्मीद की जाती है कि वह राज्य में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की पोस्टिंग का जायजा लेगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि एक ही पद पर तीन साल पूरा करने वाला कोई भी अधिकारी पद पर बना न रहे।