Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई, हेमा मालिनी से जुड़ा है मामला

चुनाव आयोग ने अभिनेत्री एवं भाजपा नेत्री हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर कार्रवाई की है।

166

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) प्रचार (Campaign) के दौरान कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला (Congress Leader Randeep Singh Surjewala) ने भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी (BJP Candidate Hema Malini) को लेकर अभद्र टिप्पणी (Indecent Remarks) की थी। इस संबंध में चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत की गई थी। इस मामले में आयोग ने सुरजेवाला के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें अगले 48 घंटों के लिए चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी है। ऐसे में चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार, रणदीप सुरजेवाला अगले 48 घंटों तक कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे।

चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार, सुरजेवाला मंगलवार शाम 6 बजे से गुरुवार शाम 6 बजे तक अगले 48 घंटों तक कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं, नियमों के अनुसार, इस बैन के दौरान वे मीडिया से बात भी नहीं कर सकते। दरअसल, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मथुरा की मौजूदा सांसद और इसी सीट से दोबारा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं अभिनेत्री हेमा मालिनी को लेकर विवादित बयान दिया था, इसलिए चुनाव आयोग ने उन पर बैन का आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Naxal Encounter: मुठभेड़ में 18 से 20 नक्सली मारे जाने की खबर, 3 घायल जवान खतरे से बाहर

कांग्रेस नेता ने क्या समझाया?
इसके बाद रणदीप सुरजेवाला ने भी इस मामले पर सफाई दी। उन्होंने कहा, मेरा इरादा उनका (हेमा मालिनी) अपमान करना या उन्हें ठेस पहुंचाना नहीं था। उनका कहना है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। हांलाकि, अब चुनाव आयोग ने उनकी दलीलों पर ध्यान नहीं दिया है और 48 घंटों तक उनके खिलाफ प्रचार नहीं करने का आदेश दिया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.