देश के पांच राज्यों में मतदान की तारीखों की घोणणा हो चुकी है। इनमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर शामिल हैं। कोरोना के साए में कराए जा रहे इस चुनाव में कई तरह के प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है।
चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों की घोषणा के साथ ही स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी राज्य में रैलियां और रोड शो के आयोजन की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ किसी भी नुक्कड़ सभा का आयोजन भी सार्वजनिक स्थानो पर नहीं किया जाएगा। साइकिल रैली, बाइक रैली और पदयात्रा पर भी रोक रहेगी।
किस पर रोक
-बाइक रैली पर पाबंदी
-रात 8 बजे के बाद चुनाव प्रचार पर रोक
-पार्टी अधिक से अधिक डिजिटल रैली करे
-डोर टू डोर प्रचार में पांच से अधिक लोगों को अनुमति नहीं
-15 जनवरी तक उपरोक्त पाबंदियां लागू रहेंगी
उसके बाद समीक्षा बैठर कर निर्णय लिया जाएगा
चुनाव काफी चुनौतीपूर्ण
चुनाव आयोग ने माना कि कोरोना काल में चुनाव कराना काफी चुनौतीपूर्ण है। लेकिन यह हमारा कर्तव्य है। चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई है। हम कोरोना नियमों पर अमल करते हुए चुनाव कराएंगे। पैसे के दुरूपयोग पर हमारी नजर रहेगी। सभी एजेंसियों को सख्त हिदायत दी गई है कि शराब, ड्रग, पैसे बांटने वालों पर पैनी नजर रखें।
ऑनलाइन नामांकन की सुविधा
चुनाव आयोग ने कहा है कि उम्मीदवार ऑनलाइन नामांकन फार्म भर सकते हैं। 10 मार्च को मतगणना होगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सभी को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा। मतगणना के बाद किसी भी तरह के रोड शो करने की अनुमति नहीं है।