केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विमान से बुधवार रात अगरतला जा रहे थे। इससे पहले ही उनके विमान की गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग कराई गई। जिसकी वजह खराब मौसम बताया जा रहा है। अमित शाह आज भाजपा की जन विश्वास रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले हैं।
अधिकारियों का कहना है कि घने कोहरे के चलते विजिबिलिट बहुत कम थी, इसके चलते गृहमंत्री अमित शाह का विमान बुधवार की रात अगरतला के महाराजा बीर बिक्रम हवाई हड्डे पर नहीं उतर सका।
ये भी पढ़ें- इन नेताओं के कंधे पर बीएमसी चुनाव की जिम्मेदारी, ऐसा है शिंदे गुट का मास्टर प्लान
दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को सुबह 11 बजे अगरतला पहुंचेंगे। अमित शाह उत्तर त्रिपुरा जिले के धर्मनगर और दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम अनुमंडल से रथयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान गृह मंत्री उत्तर त्रिपुरा के धर्मनगर जाकर पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। उसके बाद वह दक्षिण त्रिपुरा जाएंगे, जहां वह दूसरी रथ जात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। त्रिपुरा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह का अगरतला में दो रथ यात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने का कार्यक्रम है।