प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 13 जून 2023 को रोजगार मेले (Job Fair) के जरिए करीब 70 हजार नवनियुक्त भर्तियों (New Recruits) को नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) बांटेंगे। पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लेंगे। इस मौके पर पीएम मोदी पदाधिकारियों को संबोधित भी करेंगे।
देश भर से चुनी गई नई भर्तियां वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय सहित विभिन्न विभागों में सरकार में शामिल होंगी। परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग और गृह मंत्रालय।
यह भी पढ़ें- ऐसे रचता था धर्मांतरण का जाल, गाजियाबाद पुलिस को मिला शाहनवाज का 15 जून तक ट्रांजिट रिमांड
पहले चरण में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का अभियान
रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को ‘रोजगार मेले’ के पहले चरण की शुरुआत करते हुए 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के अभियान की शुरुआत की थी।
देखें यह वीडियो- गाते-गाते धूप से बचने के उपाय सिखा रहे गुरुजी, देखें वायरल टीचर का अनोखा अंदाज
Join Our WhatsApp Community