Amethi: स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, किया ये दावा

अमेठी के टीकरमाफी में अपनी जनसंवाद कार्यक्रम में पत्रकारों से स्मृति ईरानी ने कहा कि जिसे खुद सहारे की जरूरत है वह आखिर दूसरों का सहारा कैसे बन सकता है।

270
20211217134L2022020715061320220207161640
New Delhi, Dec 17 (ANI): Union Minister for Women and Child Development, Smriti Irani addressing at the inauguration of the festival titled ‘ABHIVYAKTI’, in New Delhi on Friday. (ANI Photo)

Amethi: केन्द्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी(Union Minister and MP Smriti Irani) ने 19 फरवरी को अमेठी में राहुल गांधी पर तंज कसते(Take a jibe at Rahul Gandhi) हुए कहा कि राहुल गांधी अमेठी यात्रा लेकर पहुंचे हैं और उनका स्वागत अमेठी की सूनी सड़कों ने किया है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं(congress workers) ने भी राहुल गांधी की यात्रा(Rahul Gandhi’s visit) में हिस्सा नहीं लिया, जिससे कांग्रेस को सुलतानपुर और प्रतापगढ़ से कार्यकर्ता बुलाने पड़े। ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र के चार दिन के दौरे पर हैं और 19 फरवरी को ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा(Bharat Jodo Nyay Yatra) अमेठी पहुंची है।

जनसंवाद कार्यक्रम में पत्रकारों से स्मृति ईरानी ने की बात
अमेठी के टीकरमाफी में अपनी जनसंवाद कार्यक्रम में पत्रकारों से स्मृति ईरानी ने कहा कि जिसे खुद सहारे की जरूरत है वह आखिर दूसरों का सहारा कैसे बन सकता है। कांग्रेस नेतृत्व द्वारा अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने से इनकार किए जाने पर कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने रामलला का निमंत्रण ठुकरा दिया था। जिससे अमेठी के नागरिक व्यथित हैं और जब राहुल गांधी अमेठी आए हैं तो यहां के लोगों का सहयोग उन्हें नहीं मिला है।

Mira Road violence: पुलिस हिरासत में AIMIM नेता वारिस पठान, मीरा रोड जाने की कर रहे थे कोशिश

गांधी परिवार पर कसा ये तंज
रायबरेली से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा चुनाव नहीं लड़े जाने और राज्यसभा जाने पर उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी ने इस परिवार को यहां से विदा कर दिया और 2024 में यह परिवार रायबरेली से भी भाग निकला।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.