Assam के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा(Chief Minister Dr. Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि पांच सौ वर्ष की गुलामी का अंत(End of five hundred years of slavery) होने के साथ ही आज से रामराज की शुरुआत(Ramrajya starts from today) हुई है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में भारत में सब कुछ संभव है।
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा 22 जनवरी को अयोध्या के रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह(Consecration ceremony of Ramlala of Ayodhya) का गुवाहाटी के आमबारी में सीधा प्रसारण(Live telecast in Ambari, Guwahati) देखने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
Ayodhya: आज रामलला के साथ भारत का ‘स्व’ लौटकर आया है – मोहन भागवत
पांच सौ बरसों की गुलामी खत्म
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पांच सौ वर्ष की गुलामी से छुटकारा मिला है। देश के लोगों ने देखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में सब कुछ संभव है। देश की जनता को एक नई सुबह देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश में राम भक्ति का माहौल है और अब यही माहौल बना रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत फिर से विश्व गुरू बनेगा।