शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर प्रवर्तन निदेशालय के राडार पर आ गए हैं। उन पर रामनगर शक्कर कारखाने की खरीद में गंभीर आरोप लगे हैं। जालना स्थित उनके कार्यालय, घर और उनके बंधु के घर पर लगभग 12 घंटे पूछताछ की गई।
बता दें कि, राज्य में राजनीतिक नेताओं के यहां प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ और छापा कार्रवाई चल रही है। अब इस कार्रवाई के अधीन शिवसेना नेता अर्जुन नेता का नाम आया है। इसके पहले राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के संबंधियों पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी।
12 घंटे छापा कार्रवाई
शिवसेना नेता अर्जुन खोतकर के यहां लगभग 12 घंटे तक प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई चली। जिसमें रात 2 बजे तक पूछताछ चलती रही। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई रामनगर शक्कर कारखाना खरीद के प्रकरण में की गई है।