राजनीति के अखाड़े में ‘द ग्रेट खली’ की एंट्री! इस पार्टी में हुए शामिल

वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के विख्यात पहलवान ‘द ग्रेट खली’ अब राजनीति के अखाड़े में अपना दांव दिखाएंगे।

158

 वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) के विख्यात पहलवान और ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर दलीप सिंह राणा ने 10 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रास्ते राजनीति के अखाड़े में ताल ठोंक दिया है। अब वे अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।

भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेन्द्र सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल और महासचिव अरूण सिंह की मौजूदगी में खली ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री डॉ सिंह ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता की पर्ची और अंगवस्त्र देकर भाजपा में शामिल कराया।

इसलिए थामा भाजपा का दामन
इस अवसर पर खली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यशैली और भाजपा की नीतियों से प्रेरित होकर वे पार्टी में शामिल हो रहे हैं। द ग्रेट खली ने कहा कि उनका दायित्व भाजपा की नीति भारत को आगे बढ़ाने की है। इससे प्रभावित होकर मैं पार्टी में शामिल हुआ हूं। भाजपा जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी मैं कोशिश करूंगा कि खरा उतरूं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.