असमः सुरक्षा के मद्दे नजर सरमा सरकार ने लिया ये निर्णय

राजधानी गुवाहाटी में फिलहाल थाना की संख्या 19 है, उसे बढ़ाकर 34 कर दिया जाएगा। गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरी के अधीनस्थ स्थित सभी पुलिस चौकियों को पुलिस थाना में बदल दिया जाएगा।

199
GUWAHATI, NOV 30 (UNI):- Himanta Biswa Sarma, Finance and Health minister of Assam addressing a press conference at Dispur in Guwahati on Monday.UNI PHOTO-A26U

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम के हर विधानसभा क्षेत्र को एक पुलिस जिला बनाए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस प्रकार गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरी में अब तक चार जिले हैं। इन 4 जिलों में अलग-अलग डीसीपी की व्यवस्था है। अब विधानसभा क्षेत्रों के होने जा रहे डीलिमिटेशन के तहत गुवाहाटी में विधानसभा क्षेत्र की संख्या 4 से बढ़कर 5 हो जाएगी। इस कारण अब गुवाहाटी में पांच पुलिस जिले बनाये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सुरक्षा के मद्दे नजर यह निर्णय लिया गया है।

उत्तराखंडः 4 बॉर्डर मार्ग सहित 165 सड़कें अवरुद्ध, इस तिथि तक ऑरेंज अलर्ट

गुवाहाटी में बढ़ेंगे पुलिस थाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुवाहाटी में फिलहाल थाना की संख्या 19 है, उसे बढ़ाकर 34 कर दिया जाएगा। गुवाहाटी पुलिस कमिश्नरी के अधीनस्थ स्थित सभी पुलिस चौकियों को पुलिस थाना में बदल दिया जाएगा। इसके साथ ही नई पुलिस चौकियां स्थापित की जाएगी।

पुलिस को चुस्त और दुरुस्त बनाने की पूरी तैयारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपराध को नियंत्रित करने के लिए असम को पुलिस राज्य के मॉडल पर तैयार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को चुस्त और दुरुस्त बनाने की पूरी तैयारी की गई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.