क्वाड बैठक में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया जायेंगे विदेश मंत्री! ऐसा है पूरा कार्यक्रम

165

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने के निमंत्रण पर 10-13 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। विदेश मंत्री के रूप में यह उनकी पहली ऑस्ट्रेलिया यात्रा है। इस दौरान विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलिया, जापान और अमेरिका के विदेश मंत्रियों के साथ मेलबर्न में 11 फरवरी को चौथे क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे।

विदेश मंत्रालय के अनुसार चारों देशों के विदेश मंत्री फरवरी 2021 में आयोजित अपनी वर्चुअल बैठक के आगे स्वतंत्र, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के अपने साझा दृष्टिकोण को देखते हुए क्षेत्रीय रणनीतिक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

चारों विदेश मंत्री कोविड महामारी, आपूर्ति श्रृंखला, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, जलवायु परिवर्तन, बुनियादी ढांचे आदि जैसी समकालीन चुनौतियों का समाधान करने के लिए 2021 में हुए दो शिखर सम्मेलनों में अपने नेताओं की ओर से घोषित सकारात्मक और रचनात्मक एजेंडे पर चल रहे क्वाड सहयोग की समीक्षा करेंगे और आगे की रूपरेखा तय करेंगे।

जयशंकर ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री के साथ 12 फरवरी को ही 12वीं विदेश रूपरेखा वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। दोनों विदेश मंत्री भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा करेंगे और पारस्परिक हित के द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्री ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिस पायने के साथ 12 फरवरी को ही विदेश मंत्रियों की साइबर फ्रेमवर्क वार्ता (एफएमसीएफडी) की सह-अध्यक्षता करेंगे। मंत्री साइबर और साइबर-सक्षम महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी सहयोग पर भारत-ऑस्ट्रेलिया फ्रेमवर्क व्यवस्था के कार्यान्वयन की दिशा में हुई प्रगति और जून 2020 में हस्ताक्षरित सहायक कार्य योजना का आकलन करेंगे।

विदेश मंत्री की ऑस्ट्रेलियाई राजनीतिक नेताओं, शिक्षाविदों और व्यवसायिक नेताओं के साथ-साथ भारतीय प्रवासियों और छात्रों के साथ भी बैठकें निर्धारित हैं।

विदेश मंत्री 13-15 फरवरी तक फिलीपींस की द्विपक्षीय यात्रा पर भी होंगे। विदेश मंत्री के रूप में यह फिलीपींस की उनकी पहली यात्रा होगी।

विदेश मंत्री अपने समकक्ष, तियोदोरो एल. लोक्सिन जूनियर के साथ बातचीत करेंगे। मंत्री द्विपक्षीय सहयोग पर संयुक्त आयोग की बैठक के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में विकास की समीक्षा करेंगे। साथ ही पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

फिलीपींस में राजनीतिक नेतृत्व के साथ अन्य बैठकों के अलावा, विदेश मंत्री अपनी यात्रा के दौरान मनीला में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करेंगे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.