Farmer Agitation: आंदोलन कर रहे सात सौ किसानों को उठा ले गई पुलिस! जानिये, कहां ले जाये गये

दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए तथाकथित किसानों ने एक बार फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है, हालांकि उन्हें पुलिस प्रशासन उन्हें किसी भी हालत में दिल्ली में प्रवेश देने को तैयार नहीं है।

47

Farmer Agitation: अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत सात सौ से ज्यादा किसानों को दलित प्रेरणा स्थल से पुलिस ने 3 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया । सभी किसानों को गिरफ्तार कर सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन ले जाया गया । मौके पर 4,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस दौरान किसान जय जवान, जय किसान के नारे लगाते रहे। किसान नेताओं का कहना है कि अब आंदोलन और भी ज्यादा उग्र हो सकता है।

समझा जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव को देखते हुए तथाकथित किसानों ने एक बार फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है, हालांकि उन्हें पुलिस प्रशासन उन्हें किसी भी हालत में दिल्ली में प्रवेश देने को तैयार नहीं है।

पुलिस लाइन ले गयी पुलिस
फिलहाल पुलिस किसानों को अपने साथ पुलिस लाइन ले गयी, जिसके बाद किसान संगठनों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने सिसौली में आपातकालीन बैठक बुलाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आंदोलन के दौरान नोएडा पुलिस सभी किसानों को उठाकर ले गई। पुलिस के इस कदम के बाद भारतीय किसान यूनियन में आक्रोश पैदा हो गया है। भारतीय किसान यूनियन ने ऐलान किया है कि मंगलवार शाम 4 बजे सिसौली (मुजफ्फनगर) में एक आपातकालीन पंचायत बुलाई गई है,जिसमें किसानाें से अधिकतम संख्या में पहुंचने की अपील की गई है।

किसान कमजोर नहीं
उधर, भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि देश का किसान कमजोर नहीं है। यह मीटिंग नोएडा में होगी। हम बातचीत कर फिर बैठक करेंगे। किसानों को जहां लेकर जाया गया है, हम भी वहीं चले जाएंगे। अगले 2 घंटे में हम भी नोएडा पहुंच रहे हैं। हमको भी गिरफ्तार करो या फिर बातचीत कराे।

Stock Market: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, जानिये निवेशकों ने कमाये कितने लाख करोड़ रुपये

मांगें पूरी नहीं होने पर दिल्ली कूच करने की तैयारी
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता सुनील प्रधान ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। मांगें पूरी नहीं होने पर दिल्ली कूच की तैयारी की गई, लेकिन अधिकारियों ने 7 दिन का समय मांगा। इस दौरान किसानों ने फैसला लिया कि रास्ते में दलित प्रेरणा स्थल में अब आगे 7 दिनों तक आंदोलन किया जाएगा। वहां से अब पुलिस ने जबर्दस्ती किसानों को उठा लिया है। सभी को गिरफ्तार कर ले जाया जा रहा है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.