Farmer Protest: दिल्ली कूच पर अड़े किसान, राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं पर कड़ी सुरक्षा

किसानों का कहना है कि आज वह दिल्ली की ओर फिर बढ़ेंगे। इसके मद्देनजर हरियाणा के पंजाब से जुड़े शंभू, ट्यूकर, चीका, दातासिंह वाला, खनौरी, डबवाली, कालांवाली, रोड़ी, रतिया, जाखल और टोहाना बॉर्डर पर आवाजाही पूरी बंद कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी (मंगलवार) को हजारों किसान अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पहुंचे गए थे।

198

Farmer Protest: किसान संगठनों (farmer organizations) के दिल्ली कूच की जिद पर अड़े होने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी की सभी सीमाओं पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुरक्षा और बढ़ा दी है। इन संगठनों के दिल्ली कूच के आह्वान का 14 फरवरी (बुधवार) दूसरा दिन है। पहले दिन 13 फरवरी (मंगलवार को) शंभू-जींद बॉर्डर (Shambhu-Jind Border) पर किसानों और पुलिस के बीच जमकर टकराव हो चुका है।

किसानों का कहना है कि आज वह दिल्ली की ओर फिर बढ़ेंगे। इसके मद्देनजर हरियाणा के पंजाब से जुड़े शंभू, ट्यूकर, चीका, दातासिंह वाला, खनौरी, डबवाली, कालांवाली, रोड़ी, रतिया, जाखल और टोहाना बॉर्डर पर आवाजाही पूरी बंद कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी (मंगलवार) को हजारों किसान अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पहुंचे गए थे। किसानों को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। इस दौरान हिंसा में अनेक पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस ड्रोन से निगरानी
आज लगातार दूसरे दिन दिल्ली के सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) से लेकर गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur border) तक कड़ी नाकेबंदी की गई है। दिल्ली व हरियाणा के बीच के टिकरी बॉर्डर पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई। दिल्ली और हरियाणा दोनों ही तरफ से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कामकाजी लोगों को ज्यादा परेशानी न हो उसके लिए रोड के आधे हिस्से को पुलिस ने खोल दिया है। टिकरी बॉर्डर पर पुलिस फोर्स पूरी तरह से अलर्ट है। दिल्ली आ रहे वाहनों की हर रास्ते पर कड़ी जांच हो रही है। यहां भी पुलिस ड्रोन से निगरानी करती नजर आई। टिकरी बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा की थ्री लेयर घेरा बनाया है।

आम चुनाव से पहले विरोध प्रदर्शन
आम चुनाव से पहले विरोध प्रदर्शनों से जूझ रही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के खिलाफ राकेश टिकैत ने कहा, “अगर सरकार इन किसानों के लिए समस्या पैदा करती है…” उन्होंने आगे किसान संघों की विविधता पर जोर देते हुए कहा , “कई किसान संघ हैं, और उनके अलग-अलग मुद्दे हैं… अगर सरकार दिल्ली मार्च कर रहे किसानों के लिए समस्या पैदा करती है, तो हम उनसे दूर नहीं हैं। हम उनके समर्थन में हैं।”

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.