Farmers agitation: पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार(Punjab’s Aam Aadmi Party Government) के निशाने पर पंजाब के किसान(Farmers of Punjab) आ गए हैं । पंजाब पुलिस(Punjab Police) आंदोलन कर रहे किसानों की गिरफ्तारी करने में लगी है । सवाल उठ रहा है कि आम आदमी पार्टी ने पहले तो किसान आंदोलन को खूब हवा दी, लेकिन अब किसान नेताओं की गिरफ्तारी करने में लग गई है। पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर(Shambhu and Khanauri Border) पर किसानों के अस्थाई टेंटों और ट्रैक्टर -ट्रॉलियों(Temporary tents and tractor-trolleys) को हटाकर राजमार्ग(Highway) खोल दिया है । किसानों के प्रति आम आदमी पार्टी के बदले रवैये को लेकर भाजपा और कांग्रेस(BJP and Congress) ने सवाल किया कि “ये रिश्ता क्या कहलाता है “
पंजाब को हुआ आर्थिक नुकसान
पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री तरुण प्रीत सौंद ने एक वीडियो संदेश जारी कर पंजाब पुलिस की कार्रवाई को जायज ठहराया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को पंजाब की सीमा पर रोकने और पंजाब को देश के दूसरे राज्यों से काटने का एक तरीका ढूंढ लिया है । इस कारण पंजाब को भारी नुकसान हुआ है । राजमार्ग बंद होने से व्यापारियों को भी भारी नुकसान हुआ है । इसलिए किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई ।
पीयूष गोयल ने किसान नेताओं को सुनाई खरी-खरी
इससे पहले 19 मार्च को किसान नेताओं और केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के बीच सातवें दौर की बातचीत हुई।बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ,उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों के साथ बैठक में एमएसपी मांगने के लिए प्रस्तुत किए गए आधारभूत आंकड़ों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए । पूछा कि यदि फसलों की खरीद से व्यापारी पीछे हट गए तो खरीदी कौन करेगा ? किसान नेताओं ने पिछली बैठक में कुछ डाटा साझा किए थे, जिसके आधार पर वे एमएसपी और कानूनी गारंटी की मांग कर रहे थे । इस पर केंद्रीय मंत्रियों ने कहा कि इस पर और अध्ययन की जरूरत है तथा देशभर के हित धारकों की बातें सुनना भी जरूरी है क्योंकि अगर कानून बनेगा तो पूरे देश के लिए बनेगा।
पंजाब सरकार ने किसानों के साथ किया धोखा
अब किसान यूनियन के नेता पंजाब सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक ने कहा कि पंजाब सरकार ने किसान नेताओं की पीठ में छुरा घोंपा है। उन्हें बैठक में बुलाकर हिरासत में ले लिया।