लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) ने रविवार (24 मार्च) को अपने 16 उम्मीदवारों (Candidates) के नाम की घोषणा की है। इसमें सात नाम मुस्लिमों का है।
बहुजन समाज पार्टी ने सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेन्द्र सिंह, नगीना से सुरेन्द्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खां, संभल से शौलत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन को पार्टी ने टिकट दिया है। इनके अलावा मेरठ से देववृत्त त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्धनगर से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर, गिरीश चन्द्र जाटव, आंवला से आबिद अली,पीलीभीत से अनीस अहमद खा उर्फ फूलबाबू और शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा के नाम पर मुहर लगी है।
बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय @mayawati जी के आदेशानुसार बहुजन समाज पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़,पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड, तमिलनाडु और जम्मू कश्मीर में होने वाले लोकसभा आमचुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।
सभी उम्मीदवारों… pic.twitter.com/fsTAdleYmg
— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) March 24, 2024
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: जेडीयू ने जारी किए 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम, देखें लिस्ट
उल्लेखनीय है कि बसपा ने इस बार लोकसभा चुनाव में किसी भी दल से गठबंधन नहीं किया है। मायावती ने साफ तौर पर कहा था कि बसपा पार्टी अपने ईमानदार कार्यकर्ता के दम पर अकेले चुनाव लड़ेगी। वर्ष 2019 में बसपा ने सपा और रालोद के साथ चुनाव लड़ा था, जिसमें दस सीट पर जीत हासिल की थी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community