चीन (China) की ओर से जारी नये मानचित्र (new map) में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) और अक्साई चीन पर दावे के बाबत विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा है कि किसी का बेतुका दावा दूसरे के क्षेत्र पर अधिकार नहीं दिला सकता । जयशंकर ने तथाकथित नये मानचित्र में चीन द्वारा भारतीय (Indian) हिस्से को अपना दिखाने को चीन की पुरानी आदत ठहराया है। विदेश मंत्री (Foreign Minister) ने कहा है कि हम अपने क्षेत्र और उसकी रक्षा के लिए अपेक्षित कदमों को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हैं।
भारत ने दर्ज कराया विरोध
बता दें कि चीन ने प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय की ओर से जारी चीन के नए नक्शे (China’s new map) में अपनी पश्चिमी सीमाओं पर क्षेत्रीय दावे करने के साथ ही पूरे दक्षिण चीन सागर को कवर करने वाली तथाकथित ”नाइन-डैश लाइन” (nine-dash line) को पिछले संस्करणों की तरह मानचित्र पर दिखाया गया है। पिछले मानचित्रों की तरह एक ”दसवां डैश” ताइवान के पूर्व में रखा गया है, जो द्वीप पर बीजिंग के दावों को रेखांकित करता है। भारत ने तथाकथित चीन के ‘मानक मानचित्र’ 2023 पर अपना कड़ा विरोध दर्ज कराते कहा है ऐसे प्रयास सीमा से जुड़े मुद्दों को सुलझाने में बाधक बनने का काम करते हैं।
यह भी पढ़ें – Rakshabandhan: महाकाल को बंधी पहली राखी, सवा लाख लड्डुओं का लगा भोग
Join Our WhatsApp Community