Forest Department: वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के आरोप में कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमीन पठान गिरफ्तार

फार्म हाउस पर कार्रवाई करने आई वन विभाग की टीम के साथ गाली- गलौज करने और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमीन पठान को 17 मार्च (रविवार) को गिरफ्तार कर लिया गया।

151
Forest Department: वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के आरोप में कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमीन पठान गिरफ्तार
Forest Department: वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण के आरोप में कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमीन पठान गिरफ्तार

फार्म हाउस (Farm House) पर कार्रवाई करने आई वन विभाग (Forest Department) की टीम के साथ गाली- गलौज करने और राजकार्य में बाधा डालने के मामले में कांग्रेस प्रदेश महासचिव अमीन पठान (Amin Pathan)को 17 मार्च (रविवार) को गिरफ्तार कर लिया गया। अनंतपुरा थाना पुलिस ने अमीन पठान (Amin Pathan) को थाने लेगई और कोर्ट में पेश किया। पठान ने 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जॉइन कर ली थी। वे भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे थे।

अमीन पठान ने लड़ने की कोशिश की
मीन और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला 16 मार्च (शनिवार) को दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक, शिकायत वन विभाग (Forest Department) के रेंजर संजय नागर ने दर्ज कराई थी। इस आधार पर मामला दर्ज किया गया। आरोप है कि 16 मार्च को वन विभाग (Forest Department) की टीम राजस्व विभाग, यूआईटी और पुलिस (Police) के साथ अनंतपुरा गांव में सीमांकन के लिए गई थी। अमीन पठान (Amin Pathan) की वन भूमि पर फार्म हाउस बना हुआ है। इस फार्म हाउस का भी सर्वे कर लाल निशान लगा दिए गए। यहां पर बॉर्डरिंग के बाद पत्थरों का निर्माण किया जाना था। जब टीम काम कर रही थी तो अमीन पठान और उसकी पत्नी रजिया पठान आए ,उनके साथ दस पंद्रह लोग भी थे। फिर वह गाली देने लगे। पठान ने विरोध किया और लड़ने की कोशिश की। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 17 मार्च की शाम को अमीन पठान को अनंतपुरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जब अमीन पठान को कोर्ट में पेश किया गया तो उनके समर्थक भी बड़ी संख्या में पहुंचे। ऐसे में इंटरवल के दौरान कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में आरएसी और पुलिस के जवान तैनात रहे।

यह भी पढ़ें –CM Shinde: वीर सावरकर का अपमान करने वालों की गोद में बैठे है ‘उबाठा’ नेता, सीएम शिंदे ने इंडी गठबंधन पर कसा तंज

बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद अमीन पठान थे नाराज
पठान वर्तमान में कांग्रेस में महासचिव के पद पर हैं। अमीन पठान ने साल 2005 में राजनीति की शुरुआत की थी। बीजेपी के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत ने उनकी राजनीति में एंट्री करवाई थी। अमीन पठान एक समय में वसुंधरा राजे के भी करीबी थे। वह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और दरगाह कमेटी ख्वाजा साहब अजमेर के अध्यक्ष भी रहे हैं। अमीन पठान 2023 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस (Congress) में शामिल हुए थे। अमीन पठान ने कोटा में रजवाड़ा क्रिकेट लीग का भी आयोजन किया था, जिसमें ऑनलाइन सट्टेबाजी के आरोप लगे थे। विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान पठान को भरतपुर की कामा विधानसभा सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी, जिसके लिए वह करीब दो साल से तैयारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने कामा विधानसभा सीट से हरियाणा की नौक्षम चौधरी को टिकट दे दिया था। बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद अमीन पठान नाराज थे।

यह भी देखें –

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.