महाराष्ट्र (Maharashtra) के उमरखेड़ (Umarkhed) से पूर्व विधायक विजय खडसे (Vijay Khadse) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) पर पार्टी टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस (Congress) से नामांकन नहीं मिलने के बाद खडसे ने मंगलवार को निर्दलीय आवेदन (Independent Application) दाखिल किया। इस संबंध में पटोले से संपर्क नहीं हो सका।
खडसे ने 2009 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर उमरखेड़ विधानसभा क्षेत्र से जीता था। उन्होंने उमरखेड़ निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी पाने के लिए पार्टी में आवेदन किया था। हम सर्वेक्षण में शीर्ष पर रहे। इसके बावजूद खडसे ने यह भी दावा किया है कि उन्होंने एक ऐसे शख्स को उम्मीदवार बनाया है जो विदर्भ का रहने वाला है और फिलहाल मुंबई में बस गया है।
यह भी पढ़ें – Maharashtra: मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुस्साहस तो देखिए, नहीं मनाने दे रहे हैं हिंदू महिलाओं को दिवाली
मानदंडों का पालन नहीं किया गया
संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने देशभर में ‘भारत जोड़ो’ यात्रा निकालकर पूरे देश में कांग्रेस का माहौल बना दिया। उन्होंने चयन समिति को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के संबंध में कुछ मानदंडों का पालन करने का निर्देश दिया था। भ्रष्ट एवं बाहरी लोगों को उम्मीदवार नहीं बनाने की चेतावनी दी गयी। खडसे ने यह भी आरोप लगाया है कि पटोले ने इन सभी मानदंडों को ताक पर रखकर टिकट बेचे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community