क्रिकेटरों का सियासत से मोह स्वाभाविक माना जाता है। अमूमन कई खिलाड़ियों ने संन्यास के बाद राजनीति में हाथ आजमाया और सफल रहे हैं। इसमें तामिलनाडु के क्रिकेटर का नाम भी जुड़ गया है। लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने भाजपा का दामन थाम लिया है। राज्य में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं इसके पहले राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें – 2020 में भारत की ‘बात’ और चीन की ‘चीट’!
Tamil Nadu: Former Indian cricketer Laxman Sivaramakrishnan joins Bharatiya Janata Party in Chennai. https://t.co/bE05u082hx pic.twitter.com/U5arZLrboQ
— ANI (@ANI) December 30, 2020
पूर्व लेग स्पिनर शिवरामकृष्णन की क्रिकेट पारी चार साल की थी। लेकिन अपनी सियासी पारी के लिए उन्होंने पूरा जोर लगाने की बात कही है। इस पूर्व खिलाड़ी में चेन्नई में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव सीटी रवि और तामिलनाडु बीजेपी के एल मुरुगन की उपस्थिति में बीजेपी में प्रवेश किया।
ये भी पढ़ें – जान लें जनवरी से बदलनेवाले ये नियम!
ये थी क्रिकेट में पारी
शिवरामकृष्णन ने आयु के 17वें वर्ष से अपने खेल की शुरुआत की थी। उनका पहला सामना वेस्ट इंडीज के साथ मैच में हुआ था। टीम इंडिया की तरफ से उन्होंने 9 टेस्ट, 26 वन डे खेल थे जिसमें 15 विकेट लिये हैं। प्रथम श्रेणी के मैचों में उन्होंने 76 मैच खेले और 154 विकेट चटकाए हैं।
Join Our WhatsApp Community