मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बगावत के बाद राज्य की राजनीति (Politics) में क्या होगा? इसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो गया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भाजपा नेता (BJP Leader) और पूर्व सांसद नीलेश राणे (Nilesh Rane) सक्रिय राजनीति (Politics) से हमेशा के लिए दूर हो गए हैं।
आज प्रदेश में दशहरा का माहौल है। उधर, मुंबई में शिवसेना के दोनों गुटों की सभा होनी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे अपनी-अपनी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर पूर्व सांसद नीलेश राणे के ट्वीट से हड़कंप मच गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि वह हमेशा के लिए राजनीति छोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Russia: पुतिन को आया हार्ट अटैक, डॉक्टरों ने कहा अभी हालत स्थिर
नीलेश राणे ने ट्वीट में क्या लिखा?
नमस्कार,
मी सक्रिय राजकारणातून कायमचा बाजूला होत आहे, आता राजकरणात मन रमत नाही, इतर काही कारण नाही.
मागच्या १९/२० वर्षा मध्ये आपण सगळ्यांनी मला खूप प्रेम दिलं, कारण नसताना माझ्या सोबत राहिलात त्या बद्दल मी आपला खूप आभारी आहे. BJP मध्ये खूप प्रेम भेटलं आणि BJP सारख्या एका उत्तम…
— Nilesh N Rane (@meNeeleshNRane) October 24, 2023
राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू
नीलेश राणे के इस ट्वीट से राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है। उनके पिता नारायण राणे और भाई नितेश राणे ने अभी तक उनके फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community