अमरीका में 2020 में हुए राष्ट्रपति चुनाव (presidential election) में धोखाधड़ी की कोशिश के आरोप में 24 अगस्त को पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया। उनकी गिरफ्तारी जार्जिया स्टेट के फुल्टन काउंटी से हुई। जेल प्रशासन ने उनका मग शॉट किया। हालांकि उन्हें 20 मिनट बाद ही जेल से जमानत पर छोड़ दिया गया। पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जमानत से पहले मामले के गवाहों को नहीं डराने का शपथ पत्र भी भरना पड़ा । साथ ही उन्हें दो लाख डॉलर का बांड भी भरना पड़ा।
अमेरिकी इतिहास का काला दिन
जमानत पर रिहा होने के बाद ट्रंप ने अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से करते गिरफ्तारी को अमेरिकी इतिहास का काला दिन बताते न्याय व्यवस्था का मजाक ठहराया। उन्होंने कहा कि जिस चुनाव में पारदर्शिता और ईमानदारी नहीं बरती गई हो, उसे चुनौता देने का मुझे पूरा अधिकार है। सरकार ने यह कदम मुझे अगले साल होने वाले चुनाव से रोकने के लिए उठाया है।
आत्मसमर्पण का मिला था विकल्प
डोनाल्ड ट्रंप को अदालत ने आत्मसमर्पण (surrender) का विकल्प दिया था। लेकिन ऐसा नहीं होने पर इस मामले के 19 अन्य आरोपियों सहित ट्रंप को भी गिरफ्तार कर लिया गया। अमेरिकी कानूनों के अनुसार, पुलिस के आरोपित के चेहरे की फोटो खींचने को मग शॉट कहते हैं। इस घटनाक्रम की रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ट्रंप के जेल पहुंचते ही दर्जनों समर्थक बैनर और अमेरिकी झंडे लहराते हुए उनकी एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए। इनमें जॉर्जिया के अमेरिकी प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन भी थे। उन्हें पूर्व राष्ट्रपति के सबसे वफादार माना जाता है। अटलांटा क्षेत्र में विमानन उद्योग से जुड़े 49 वर्षीय लाइल रेवर्थ गुरुवार सुबह से जेल के पास 10 घंटे से उनका इंतजार कर रहे थे।
डोनाल्ड ट्रंप के चार मामले
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को जॉर्जिया में कई अलग-अलग मामलों का सामना करना पड़ रहा है-
1- अमेरिका को धोखा देने की साजिश, 2- आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश, 3- किसी आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालना और बाधा डालने का प्रयास करना 4- अधिकारों के खिलाफ साजिश
इससे पहले ट्रंप के पूर्व सहयोगी मार्क मीडोज ने फुल्टन काउंटी में आत्मसमर्पण किया था। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। मीडोज उन 18 सह आरोपितों में से एक हैं जिन पर वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को पलटने के लिए साजिश रचने में ट्रंप की मदद करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें – LAC: जिनपिंग से बोले मोदी, शांति से सुधरेंगे रिश्ते
Join Our WhatsApp Community