केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान की गहलोत सरकार को सदी की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया। शेखावत ने कहा कि मैं अपने 30 साल के सामाजिक और राजनीतिक जीवन के अनुभव के आधार पर कह सकता हूं कि अबकी बार राजस्थान में परिवर्तन को लेकर लोगों के मन में भयानक आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सरकार जब साढ़े चार साल तक डिलीवर नहीं कर पाई, तब अंत में आकर मुफ्त की बातें कर लोगों का ध्यान भटकना चाहती है।
सरकार ने रचे भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान
11 सितंबर को राजस्थान के सिहोर में भाजपा की परिवर्तन संकल्प यात्रा के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान के भ्रष्टाचार पर केवल मैं या भाजपा नहीं कह रही, बल्कि कांग्रेस के विधायक, सिरोही के विधायक, जो मुख्यमंत्री के सलाहकार भी हैं, कांग्रेस के मंत्री, जो कैबिनेट में साथ बैठते थे, जिन्हें कुछ दिन पहले महिलाओं के पक्ष में बयान देने के कारण से हटा दिया गया। सदन से सड़क तक और बड़े-बड़े मंचों से भाषणों में विधायक कहते हैं कि इस सरकार ने भ्रष्टाचार के नए कीर्तिमान बना दिए हैं।
मुख्यमंत्री के करीबी भी बताते हैं भ्रष्ट
मुख्यमंत्री के घोषित सबसे बड़े सलाहकार तो वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल को सदन में खड़े होकर भ्रष्ट बताते हैं। शेखावत ने कहा कि अन्नपूर्णा किट पर मुख्यमंत्री का फोटो लगाकर मिर्च, धनिया, हल्दी, नमक मिलावटी दिया जा रहा है। गरीब जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। 270 रुपये के माल को 371 रुपये में खरीदा जा रहा है। इस योजना में 1000 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है।
किसान बदहाल
किसानों का मुद्दा उठाते हुए शेखावत ने कहा कि राजस्थान का किसान बदहाल है। कर्ज माफी का वादा सरकार ने पूरा नहीं किया। सरकार की वादा-खिलाफी के चलते 2000 से ज्यादा किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए हैं। 20,000 किसानों की जमीन नीलाम हो गई। बिजली न मिलने के चलते किसान खून के आंसू रोने के लिए मजबूर है।
सरकार पर शिगुफा छोड़ने का आरोप
ओल्ड पेंशन स्कीम से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि गहलोत साहब ने कर्मचारियों के वोटों को हथियाने के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम का शिगूफा छोड़ा है। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में कांग्रेस ने इसका उपयोग किया। आपसे आग्रह करूंगा कि उन दोनों सरकारों ने स्टैंड जिस तरह से यूटर्न करके बदला है, उसको एक बार अवश्य देख लेना चाहिए।
निवेशकों पर राजनीति कर रहे गहलोत
संजीवनी प्रकरण के सवाल पर शेखावत ने कहा कि राजस्थान में 14 क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटीज फेल हुईं। आप लोगों में कोई इन 14 के नाम नहीं बता सकता। इस सरकार ने उनके निवेशकों की चिंता कभी नहीं की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उनके साथियों ने सीकर में 2700 करोड़ का घोलमेल किया। व्हीसलब्लोअर की गर्दन दबाने के लिए पुलिस का उपयोग किया जा रहा है। यदि मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी है तो सीबीआई जांच देनी चाहिए। राजस्थान की इन मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटीज की जांच सीबीआई में क्यों राजस्थान सरकार नहीं भेज रही, क्या इसका उद्देश्य है, इसके लिए हाईकोर्ट में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी समेत अन्य के निवेशक गुहार लगा रहे हैं, दरअसल राजस्थान सरकार नहीं चाहती कि निवेशक को पैसा लौटाया जाए। राजस्थान सरकार केवल राजनीति कर रही है।
मिट गए सनातन को मिटाने वाले
सनातन धर्म पर अनर्गल टिप्पणी से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे साहब कहते हैं, मोदी जीत गया तो सनातन की ताकत बढ़ जाएगी। सनातन को कमजोर करने के लिए मोदी को हराना है। कांग्रेस के साथी डीएमके के नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री का बेटा उदयनिधि स्टालिन सनातन को डेंगू, मलेरिया जैसा बताता है। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम का बेटा कहता है कि जितनी जल्दी हो, सनातन को खत्म किया जाए। दो साल टूजी घोटाले के कारण जेल में रहा इनका सहयोगी नेता ए.राजा सनातन का अपमान करता है। उन्होंने कहा कि 2000 साल तक भारत की सनातन सभ्यता और संस्कृति को लूटने और मिटाने का प्रयास किया गया, लेकिन भारत और विशेष रूप से राजस्थान के वीरों ने उन्हें वापस लौट जाने के लिए मजबूर किया। जो सनातन को मिटाने आए, वो खुद मिट गए।