गहलोत ने अटका दी केंद्र की 5782 करोड़ की योजनाः पियूष गोयल

कांग्रेस की बौखलाहट बताती है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है। कांग्रेस की आपसी कलह पर तंज कसते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि साढ़े चार साल कांग्रेस अपने घर के अंदरूनी झगड़े को नहीं निपटा पाई

139

प्रधात्नमंत्री नरेन्द्र मोदी की सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को कोटपूतली में पत्रकारों से संवाद कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि अलवर में चंबल से पानी लाने के लिए केंद्र सरकार ने 5782 करोड़ की योजना को मंजूरी दी है लेकिन प्रदेश की भ्रष्ट गहलोत सरकार ने उसे भी अटका दिया। कांग्रेस सरकार अपने घोषणा पत्र में किए गए वादे तक पूरे नहीं कर पाई। बेरोजगारी भत्ता और किसानों की कर्जमाफी जैसे वादे सफेद झूठ निकले। प्रदेश में आज उद्योग, व्यापार चौपट हैं। विकास की गति पूरी तरह रुक चुकी है। वहीं जब साढ़े चार साल बीत गए तब घोषणाओं के नाम पर आमजन को भ्रमित करने का काम कर रही है।

चोर की दाढ़ी में तिनका

ईडी की एंट्री पर पत्रकार के सवाल के जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि यदि गहलोत सरकार पाक साफ है तो डरने की कहां जरूरत है। कांग्रेस की बौखलाहट बताती है कि चोर की दाढ़ी में तिनका है। कांग्रेस की आपसी कलह पर तंज कसते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि साढ़े चार साल कांग्रेस अपने घर के अंदरूनी झगड़े को नहीं निपटा पाई, गहलोत खुद अपनी पार्टी के निर्णयों को नहीं मानते। चुनावी समय में लाभ लेने के लिए आपसी झगड़े को छिपाकर जनता में मुफ्त की रेवड़ियां बांट रहे हैं।

यह भी पढ़ें – ‘आदिपुरुष’: सनातन संस्कृति पर अक्षम्य अपराध, देश भर से उठ रही कार्रवाई की मांग

मोदी सरकार ने बनायी पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मोदी सरकार संवेदनशील सरकार है, जिसने नौ साल में भारत को पांचवीं सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था के रूप में खड़ा करके दिखाया है। बिना किसी भेदभाव और नई संभावनाओं के साथ काम किया है।पीयूष गोयल ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत चार करोड़ जरुरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराए जिसमें आठ लाख करोड़ की लागत आई है। इसके अलावा 11.70 लाख लोगों को शौचालय, आयुष्मान योजना में 60 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचाया, जंगलो सूदूर गांवों में बसे 3.5 करोड़ लोगों को बिजली कनेक्शन, आयकर गणना में भ्रष्टाचार समाप्त कर छूट दी गई। रोजमर्रा, स्वास्थ, किसानों को सम्मान निधि, फसलों के बीज, खाद्य और सस्ते लोन बांटे हैं।

अटकी परियोजनाएं हुईं साकार

उन्होंने कहा कि नौ साल में लंबे समय से अटकी विकास परियोजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन किया है। एयरपोर्ट, रेलवे, एक्सप्रेस वे बनाने में मोदी सरकार ने रचनात्मक आयाम स्थापित किए हैं। भारत की मजबूत होती अर्थव्यवस्था के कारण ही आज विश्व भारत की ओर उम्मीद की नजरों से देख रहा है।

यह भी पढ़ें –21 जून योगा डेः वाराणसी में हर घर आंगन योग थीम पर योगाभ्यास जारी

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.