कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर अभियान समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी ने उन्हें शाम ही इस पद पर नियुक्त किया था।
जम्मू-कश्मीर में आगामी चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने के लिए कई नियुक्तियां की हैं। ऐसे में वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को जम्मू कश्मीर अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया था लेकिन उन्होंने कुछ घंटे बाद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गुलाब नबी आजाद के इस कदम से पार्टी में अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं।
नाराज हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की निष्क्रियता और दिशाहीनता की एक बार फिर चर्चा जोरों पर होने लगी है। जम्मू-कश्मीर में कभी भी चुनाव कराए जा सकते हैं। इसलिए सभी पार्टियां तैयारी में जुटी है, लेकिन कांग्रेस मेंं चल रही रस्साकशी के कारण पार्टी में जोश का अभाव दिख रहा है। जम्मू-कश्मीर के साथ ही हिमाचल प्रदेश और गुजरात में भी चुनाव होने हैं, लेकिन इन तीनों ही प्रदेशों में कांग्रेस को लगतार झटके लग रहे हैं।