गोवा में भाजपा के पास 25 विधायक, पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा: फडणवीस

गोवा में भाजपा सत्ता में वापसी करने जा रही है। यहां के चुनाव प्रभारी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं।

93

भाजपा के गोवा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि गोवा में भाजपा ने 25 उम्मीदवारों का संख्याबल जुटाया है। कुल 40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में बहुमत के लिए 21 सीटों की आवश्यकता है। भाजपा के पास महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के दो और तीन निर्दलीयों के समर्थन से कुल 25 सदस्यों का संख्याबल है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।

ये भी पढ़ें – Uttarakhand Assembly Election 2022 Result: जानें उत्तराखण्ड के शीर्ष नेताओं का क्या है हाल?

गोवा में तीन निर्दलीय उम्मीदवारों- एंटोनियो वास, चंद्रकांत शेट्टी और एलेक्स रेजिनाल्ड ने भाजपा को अपना समर्थन देने की घोषणा की है, जबकि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) राज्य में बनने वाली नई सरकार का हिस्सा होगी। फडणवीस ने कहा है कि एमजीपी ने बीजेपी को समर्थन का पत्र दिया है। फडणवीस ने कहा कि विधायक दल के नेता का चयन करने के लिए शुक्रवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्य में 20 सीटों पर जीत हासिल की है। दो सीटें जीतने वाली एमजीपी ने हमें समर्थन पत्र भी दिया है। वहीं, तीन निर्दलीय विधायकों ने भी हमें अपना समर्थन दिया है। नतीजतन भाजपा के पास कुल 25 सदस्य हैं। फडणवीस ने कहा कि अन्य उम्मीदवार भी हमारे साथ आने की उम्मीद है। इसलिए भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करेगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.