मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर को दी 233 करोड़ की सौगात

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन और नगर निगम के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

235

शारदीय नवरात्र पर गोरखपुर (Gorakhpur) पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने रविवार को जिले को 233.20 करोड़ रुपये की सौगात (Gift) दी। उन्होंने नगर निगम परिसर (Municipal Corporation Complex) में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के 189 विकास कार्यों का शिलान्यास और 114 कार्यों का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन और नगर निगम के बीच कूड़े से चारकोल बनाने के प्लांट की स्थापना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

यह भी पढ़ें- वियतनाम और सिंगापुर का दौरा करेंगे एस जयशंकर, द्विपक्षीय सहयोग पर करेंगे बातचीत

इस दौरान महानगर क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों जैसे सड़क, नाली, पेयजल, पथ प्रकाश जैसी बुनियादी विकास कार्यों की सौगात मिली। इसके साथ ही कूड़े से चारकोल बनाने की परियोजना को भी गति मिली। एनटीपीसी, नगर निगम की तरफ से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सहजनवा के सुथनी में ली गई जमीन पर 255 करोड़ रुपये की लागत से 500 टन प्रतिदिन की क्षमता का चारकोल प्लांट लगाने सम्बन्धी एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ। चारकोल बनाने के लिए कूड़े की व्यवस्था नगर निगम करेगा। रविवार को एनटीपीसी और नगर निगम के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.