उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। मरीज हमारे लिए भगवान हैं, प्रदेश के हर सरकारी अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाएं देना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में हैं। अगर किसी अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई कमी है तो उसको भी निरीक्षण कर जल्द ही दूर कर लिया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री 30 जून को शहर में एक मीडिया संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने वाले हैं। इन 100 दिनों में प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था के साथ-साथ विकास के कार्यों को बढ़ाने का कार्य किया है।
यह भी पढ़ें-बारामूला से दबोचे गए तीन आतंकी! जानिये, किस खतरनाक संगठन से है संबंध
महाराष्ट्र की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप सरकार
ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार लगातार जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रही है। महाराष्ट्र में सियासी घमासान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप अब सरकार बनने जा रही है । अभी तक जो भी सरकार थी वह जन भावनाओं के विपरीत बनाई गई सरकार थी।
उदयपुर हत्याकांड पर जताया गुस्सा
राजस्थान उदयपुर की घटना पर उपमुख्यमंत्री ने दुख जताते हुए कहा कि हत्यारों को फांसी की सजा मिलनी चाहिये और पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी मिलनी चाहिये। साथ ही जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिये। भाजपा पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।