सड़क निर्माण में नगरीय कचरे के इस्‍तेमाल के लिए राष्‍ट्रीय नीति बनाएगी सरकार -Nitin Gadkari

गडकरी ने कहा कि सरकार सड़क निर्माण में नगरीय कचरे के इस्‍तेमाल के लिए राष्‍ट्रीय नीति बनाने की दिशा में काम कर रही हैं।

416

केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय राष्ट्रीय राजमार्गों को गड्ढों से मुक्त करने के लिए निष्‍पादन आधारित रखरखाव और अल्‍पावधि मरम्‍मत अनुबंध प्रणाली लागू करने जा रहा है। इस बाबत नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा है कि सरकार (Government) इस वर्ष के अंत तक राष्‍ट्रीय राजमार्ग (national highways) को गड्ढों से मुक्‍त बनाने की नीति पर काम कर रही है।

जल निकासी की समस्‍या होगी दूर
गडकरी ने कहा कि नई नीति राजमार्गों पर जल निकासी की समस्‍या दूर करने पर भी काम करेगी। वर्षा से राजमार्गों को क्षति पहुंचती है जिससे सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं। नई नीति इस समस्‍या को दूर करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि बनाओ-चलाओ और सौंपों पर आधारित सड़कों के निर्माण को वरीयता दी जा रही है, क्योंकि ऐसी परियोजनाओं का रख-रखाव बेहतर ढंग से किया जा सकता है।

2070 तक शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन
गडकरी ने कहा कि सरकार सड़क निर्माण में नगरीय कचरे के इस्‍तेमाल के लिए राष्‍ट्रीय नीति बनाने की दिशा में काम कर रही हैं। इस बारे में सभी हितधारकों से परामर्श किया जा रहा है। नई नीति से 2070 तक शून्‍य कार्बन उत्‍सर्जन का प्रधानमंत्री का लक्ष्‍य हासिल करने में भी मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें –ICC Cricket World Cup: अभ्यास मैचों की शुरुआत बांग्लादेश और श्रीलंका से

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.