यूक्रेन से भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर प्रधानमंत्री ने कही ये बात!

उत्तर प्रदेश का चुनावी समर परिणाम की ओर अग्रसर है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोनभद्र में चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने की सरकार की रणनीति के बारे में जानकारी दी।

109

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युद्धरत यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित स्वदेश वापसी को भारत की बढ़ती शक्ति का प्रमाण बताते हुये देशवासियों को आश्वस्त किया कि यूक्रेन से अपने नागरिकों को घर लाने के लिए भारत कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रधानमंत्री मोदी 2 मार्च को उप्र के सोनभद्र में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुये कहा कि सशस्त्र बलों की वीरता और ‘मेक इन इंडिया’ पर सवाल उठाने वाले देश को मजबूत नहीं बना सकते। उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुये कहा कि वंशवादी नेताओं ने भारत को हर कदम पर नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह उत्तर प्रदेश का अपमान है।

उत्तर प्रदेश में जीत निश्चित
उप्र विधानसभा के पांच चरणों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को मिले जनसमर्थन का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगियों अपना दल तथा निषाद पार्टी के पक्ष में इस जनसमर्थन ने उप्र चुनाव के नतीजे तय कर दिए हैं।

ऑपरेशन गंगा को लेकर कही ये बात
ऑपरेशन गंगा का उल्लेख करते हुये प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनिया में जो हालात हैं, ऐसे में ये भारत का बढ़ता सामर्थ्य ही है कि हम यूक्रेन में फंसे हमारे देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए इतना बड़ा अभियान चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन गंगा के तहत कईं हजार नागरिकों को वहां से देश वापस लाया जा चुका है। इस मिशन को गति देने के लिए भारत ने अपने 4 मंत्रियों को भी वहां पर भेज दिया है।

सेना और वायुसेना भी निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका
उन्होंने कहा कि संकट में फंसे भारतीयों को ज्यादा तेजी से निकालने के लिए हमारी सेना और वायुसेना को भी लगा दिया गया है। मैं आज देश के लोगों को भी ये विश्वास दिलाता हूं कि भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि बदलते हुए समय में भारत को और ज्यादा ताकतवर बनना ही होगा। भारत तभी ताकतवर बनेगा, जब दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता कम से कम होगी।

सपा पर बोला हमला
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुये उन्होंने कहा कि जो लोग आत्मनिर्भर भारत अभियान का मजाक उड़ाते हों, जो भारत की सेनाओं के अपमान करते हों, जो भारत के उद्यमियों की मेहनत से चल रहे मेक इन इंडिया अभियान का मखौल उड़ाते हों। वो घोर परिवारवादी लोग भारत को कभी ताकतवर नहीं बना सकते। उन्होंने कहा कि इन घोर परिवारवादियों ने कदम-कदम पर भारत का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ये अपमान उप्र के लोगों का अपमान है।

जब-जब मिला मौका..
प्रधानमंत्री ने सोनभद्र के मतदाताओं से वोट की अपील करते हुये कहा कि आजादी के बाद इन लोगों को जब-जब सरकार बनाने का मौका मिला, इन लोगों ने आपको पीछे रखने का काम किया। ऐसे लोगों को आप कभी माफ मत करना।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.