पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ पश्चिम बंगाल में पिछले तीन दिनों से जारी हिंसा करने वालों की जल्द गिरफ्तारी की मांग राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी की है। 11 जून को उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि जिन्होंने कानून तोड़ा है, उनका समर्थन करना दुर्भाग्यजनक है।
यह भी पढे-पवार की देवेंद्र स्तुति, बताया महाराष्ट्र सरकार है कितनी सुरक्षित?
जिन्होंने भी हिंसा की है उन सभी को चिह्नित कर गिरफ्तार करना होगा। नौ जून से राज्य में जिस तरह से कानून व्यवस्था की परिस्थिति बिगड़ी है, वह देखकर चिंता हो रही है। कोलकाता पुलिस और राज्य पुलिस के अधिकारियों की निष्क्रियता और कानून को धता बताकर उपद्रव की घटना दुर्भाग्यजनक है। जो लोग भी कानून तोड़कर हिंसा कर रहे हैं, उनके साथ कठोर तरीके से निपटना होगा।
मुख्यमंत्री से की ये अपील
उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ऐसा ही करने की अपील करते हुए कहा है कि जो लोग भी हिंसा की घटनाओं में शामिल है उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई होनी चाहिए।गौर हो कि नौ जून से ही पश्चिम बंगाल में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर उतर कर हंगामा हिंसा तोड़फोड़ आगजनी कर रहे हैं।