भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक 14 दिसंबर को संसद भवन में आयोजित हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुजरात चुनावों में बड़ी जीत के बाद भव्य स्वागत किया गया। भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं विशेषकर गुजरात राज्य पार्टी प्रमुख सीआर पाटिल को दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान गुजरात की जनता को भी इतना बड़ा बहुमत देने के लिए धन्यवाद दिया।
बैठक में ये नेता रहे उपस्थित
बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के सभी सांसदों ने शिरकत की। इस दौरान अमित शाह, राजनाथ सिंह और जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माला पहनाकर स्वागत किया।
#WATCH | PM Narendra Modi receives a warm welcome at the BJP's Parliamentary meeting which is underway at Parliament. pic.twitter.com/BxJHQodMLP
— ANI (@ANI) December 14, 2022
विदेशी आगंतुकों का करें तहे दिल से स्वागत
बैठक में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारत के आर्थिक विकास पर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि भारत में महंगाई दर नियंत्रण में है। वहीं इससे उलट पश्चिमी देश बढ़ती महंगाई की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने पार्टी नेताओं से ‘खेलो इंडिया’ अभियान के लिए निरंतर प्रयास करते रहने को कहा। प्रधानमंत्री ने जी-20 की मेजबानी पर पार्टी नेताओं को नवाचारी कार्यक्रमों पर विचार करने के लिए कहा, ताकि लोगों की इससे जुड़ी भागीदारी बढ़े। उन्होंने कहा कि विदेशी आगंतुकों को भारत की परंपरा और संस्कृति से परिचित कराना चाहिए और उनका तहे दिल से स्वागत होना चाहिए।